विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

रंगबाज के तीसरे सीजन में दिखेगी ‘डर की राजनीति’, गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर करेंगे दबंगई

गैंगस्टर ड्रामा 'रंगबाज' के पहले दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, अब ZEE5 ने इस हिट शो के एक और सीजन का ऐलान हो गया है.

रंगबाज के तीसरे सीजन में दिखेगी ‘डर की राजनीति’, गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर करेंगे दबंगई
रंगबाज के तीसरे का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

गैंगस्टर ड्रामा 'रंगबाज' के पहले दो सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, अब ZEE5 ने इस हिट शो के एक और सीजन का ऐलान हो गया है. सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा लिखित, सचिन पाठक द्वारा निर्देशित और जेएआर पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'रंगबाज-डर की राजनीति' में विनीत कुमार सिंह और आकांक्षा सिंह लीड रोल में होंगे. इस शो का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं, जिन्हें एनएच10 और मनोरमा सिक्स फीट अंडर का क्रेडिट जाता है. विनीत कुमार सिंह गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्काबाज जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 

यह सीजन विनीत के किरदार हारून शाह अली बेग (जिसे साहेब के नाम से भी जाना जाता है) के इर्द-गिर्द घूमेगा है और बिहार के एक छोटे से शहर से उसके सबसे पॉवरफुल स्ट्रांगमैन बनने के लिए उसके उत्थान को दर्शाता है. जैसे-जैसे वह अपने कारनामों के जरिए पावर और पैसा हासिल करता है, वह लोगों की मदद करने के लिए अपने संसाधनों को भी खर्च करता है. रॉबिन हुड प्रकार के किरदार के रूप में उनकी छवि मजबूत होने लगती है और वे स्वीकृत और मान्य महसूस करने लगते हैं. इसी कहानी और उसमें कई ट्विस्ट और टर्न सीरीज में देखने को मिलेंगे. इस 6 एपिसोड की सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी, सुधन्वा देशपांडे, अशोक पाठक, सोहम मजूमदार, प्रशांत नारायणन जैसे कुछ और एक्टर्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ZEE5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा, ‘रंगबाज फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद, हम अपने दर्शकों के लिए 'रंगबाज-डर की राजनीति' का एक और दिलचस्प सीजन लाकर खुश हैं. रंगबाज ड्रामा, राजनीति, भ्रष्टाचार, अपराध और सत्ता के खेल से भरपूर है और दर्शकों को पसंद आने वाली कहानी है.'

शोरनर नवदीप सिंह ने कहा, ‘मैं रंगबाज के पुराने सीजन का प्रशंसक रहा हूं क्योंकि गैंगस्टर राजनीति की यह अंधेरी दुनिया मुझे आकर्षित करती है. इसलिए, मैं इस सीजन का हिस्सा बनने और अच्छे और बुरे के अलग-अलग रंगों के साथ एक नए किरदार को तैयार करने के लिए उत्साहित था. 'रंगबाज-डर की राजनीति' साहेब के एपिक लाइफ और समय को उजागर करती है, साथ ही कहानी बिहार की राजनीति को भी दर्शाती है क्योंकि दोनों को एक साथ लिखा गया है. 'राजनीति' से प्यार करने वालों के लिए, यह वह शो है जिसका आप इंतजार कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक सत्ता और राजनीति के इस प्रदर्शन का आनंद लेंगे क्योंकि हमने इसे पूरी तरह से रियल रखने की कोशिश की है.'

इसे भी देखें : फिल्म 'एक विलेन 2' के कई स्टार एक साथ आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com