फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे सितारे होते हैं, जो अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों पर छा जाते हैं और वो भी बहुत ही कम समय में. जीतेन्द्र कुमार एक ऐसे ही एक्टर हैं, जो इस समय लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. कोटा फैक्ट्री, पर्मानेंट रूममेट्स और पंचायत जैसी वेब सीरीज में काम करके जीतेन्द्र कुमार ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जीतेन्द्र कुमार आज OTT प्लेटफार्म पर सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं. जीतेन्द्र की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. जीतेन्द्र कुमार के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में कम लोगों को ही जानकारी है. क्या आप जानते हैं जीतेन्द्र कुमार की एक बहन भी हैं, जो दिखने में बेहद ग्लैमरस और मॉडर्न हैं.
वैसे आपको बता दें, मिड क्लास फैमिली में जन्मे जीतेन्द्र कुमार की दो बहनें हैं, जिनका नाम रितु और चिंकी है. आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात चिंकी से करवा रहे हैं. जीतेन्द्र कुमार की बहन चिंकी दिखने में बेहद क्यूट हैं. उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वे अपनी मां और भाई के साथ दिखाई दे रही हैं. जो पहली फोटो है उसमें आप चिंकी को मां के साथ देख सकते हैं. इस फोटो में चिंकी रेड कलर का टॉप और डेनिम डंगरी पहने हुए खुले बालों के साथ बहुत क्यूट दिख रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में उन्हें भाई जीतेन्द्र कुमार के साथ सेल्फी फोटो लेते हुए देखा जा सकता है, जबकि तीसरी फोटो भी सेल्फी पिक है, जिसमें चिंकी जीतेन्द्र के पीछे दिखाई दे रही हैं.
जीतेन्द्र कुमार की बहन चिंकी की फोटो देखने के बाद लोग उनकी क्यूटनेस पर फिदा हुए जा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बहन कितनी प्यारी है आपकी. जीतू भैया की जय हो". बात करें जीतेन्द्र कुमार के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही नई वेब सीरीज 'जादूगर' में दिखाई देने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं