विज्ञापन

इस फिल्म को ओटीटी पर आने में लगे 685 दिन, रोबोट और इंसानों की जंग लेगी नया मोड़- जानें ओटीटी के लेटेस्ट अपडेट

ओटीटी पर इस हफ्ते क्या रिलीज हो रहा है? सबका यही सवाल रहता है. जानें ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 पर इस हफ्ते क्या रिलीज होने वाला है.

इस फिल्म को ओटीटी पर आने में लगे 685 दिन, रोबोट और इंसानों की जंग लेगी नया मोड़- जानें ओटीटी के लेटेस्ट अपडेट
OTT Releases this week: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में
OTT Releases this week SonyLIV JioHotstar Prime Video Netflix ZEE5:

ओटीटी पर इस हफ्ते क्या रिलीज होने वाला है? हर हफ्ते फैन्स इस बात को जानना चाहते हैं. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 पर क्या नया आ रहा है, यह हर किसी का सवाल है. इस हफ्ते एक्शन के साथ ही इमोशंस का जबरदस्त छौंक लगने वाला है. यही नहीं, साउथ से जहां एक ऐसी फिल्म आ रही है जिसे 685 दिन बाद किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का मौका मिला है तो वहीं हॉलीवुड की एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म भी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस तरह फैन्स को जबरदस्त मसाला देखने को मिलेगा.

अखिल अक्किनेनी की फिल्म एजेंट दो साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अब ओटीटी पर जगह मिली है. इस फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है. अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है और ये बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है. 

इसके अलावा बेसिल जोसफ की फिल्म पोनमैन जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में बेसिल जोसफ की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई है. नेटफ्लिक्स पर रूसो ब्रदर्स की द इलेक्ट्रिक स्टेट रिलीज हो रही है जिसमें रोबोट और इंसानों के बीच की जंग को दिखाया गया है. इनके अलावा नाना पाटेकर की वनवास (जी5) और एनिमेटड मूवी मोआना 2 (जियोहॉटस्टार) भी आ रहा हैं. 

OTT Releases This Week
टाइटलओटीटी प्लेटफॉर्मरिलीज डेट
एजेंट (मूवी)सोनी लिव14 मार्च
बी हैप्पी (मूवी)प्राइम वीडियो14 मार्च
मोआना 2 (मूवी)जियोहॉटस्टार14 मार्च
पोनमैन (मूवी)जियोहॉटस्टार14 मार्च
द इलेक्ट्रिक स्टेट (मूवी)नेटफ्लिक्स14 मार्च
वनवास (मूवी)जी514 मार्च

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com