जाने माने डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल (Raghav Juyal) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंडस्ट्री में राघव को कॉकरोज के नाम से पहचाना जाता है. राघव जुयाल अपने डांसिंग के अलावा अपनी एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. फ़िलहाल वो डांस प्लस-6 को होस्ट कर रहे हैं और इसी के सेट से आए दिन वो अपने मजेदार वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें ओलंपिक गोल्ड विनर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भी नजर आ रहे हैं.
राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, राघव के साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भी उनके साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं. दरअसल नीरज डांस प्लस में गेस्ट के तौर पार आए हैं और वहां सभी के साथ खूब मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में नीरज, राघव को लड़की को प्रपोज करना सीखा रहे हैं. इस वीडियो को देख फैन्स नीरज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'Sense of humour Neeraj', तो दूसरे ने लिखा है 'नीरज भाई कमाल हो आप'.
Also Watch This Video: NDTV से बोले पदक विजेता नीरज चोपड़ा
बात करें राघव जुयाल (Raghav Juyal) की तो वो एक लोकप्रिय अभिनेता और डांसर हैं. उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'युधरा', 'बहुत हुआ सम्मान', 'स्ट्रीट डांसर 3' और 'नवाबजादे' प्रमुख हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं