विज्ञापन

Bigg Boss Promo: निक्की तम्बोली की पीठ पीछे दोस्त ने ही कर दी चुगली, बिग बॉस होस्ट ने खोला काला-चिट्ठा तो कंटेस्टेंट हुई बेहोश

Bigg Boss Marathi 5 Promo: बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली मराठी बिग बॉस सीजन 5 में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी दोस्त जाह्नवी किलेकर होस्ट रितेश देशमुख द्वारा डांट पड़ी है.

Bigg Boss Promo: निक्की तम्बोली की पीठ पीछे दोस्त ने ही कर दी चुगली, बिग बॉस होस्ट ने खोला काला-चिट्ठा तो कंटेस्टेंट हुई बेहोश
Bigg Boss Marathi 5 Promo:बिग बॉस मराठी 5 में निक्की तम्बोली को मिला दोस्त का धोखा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली की चर्चा जितनी हिंदी शो में हुई उतनी ही मराठी बिग बॉस सीजन 5 में सुनने को मिल रही है. शो में पिछले हफ्ते आपने देखा कि होस्ट रितेश देशमुख द्वारा उन्हें खूब डांट सुनने को मिली थी, जिसका कारण उनका व्यवहार था. लेकिन इस हफ्ते उनकी चर्चा तो हुई पर कारण उनकी दोस्त जाह्नवी किलेकर थीं, जिन्होंने एक्ट्रेस के पीठ पीछे चुगली की. इसे होस्ट ने घरवालों के सामने खोल कर रख दिया, जिसके बाद जाह्नवी बेहोश हो गईं. 

दरअसल, खेल खेल में की पूरी कास्ट बिग बॉस मराठी 5 में पहुंची थी. जहां होस्ट रितेश देशमुख घर में मौजूद सदस्यों से उन्हें मिलवाते दिखे. लेकिन सामने आए प्रोमो में होस्ट जाह्नवी  को सही बर्ताव करने की चेतावनी देते हैं. साथ ही खुलासा करते हुए निक्की तम्बोली को बताते हैं कि जाह्नवी उनके पीठ पीछे बुराई करती है. इसे सुनने के बाद जाह्नवी की तबीयत खराब हो जाती है और उसे सांस लेने में दिक्कत आती है और वह बेहोश हो जाती हैं. इसके बाद घरवाले उन्हें मेडिकल रुम ले जाते हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by Colors Marathi (@colorsmarathi)

बता दें, बिग बॉस मराठी 5 के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी किलेकर की वर्षा उसगांवकर और अभिजीत सावंत के साथ बेइज्जती करने के चलते होस्ट रितेश देशमुख से खूब डांट पड़ी थी. 

ये भी पढ़ें- बिग बॉस मराठी 5 में भी निक्की तम्बोली की चर्चा, होस्ट रितेश देशमुख ने इस वजह से पूरे महाराष्ट्र से मंगवाई माफी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com