विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ का नया गाना 'नंबर लिख' रिलीज, दोनों की केमिस्ट्री ने मचाई धूम

बिग बॉस 14 में अपनी शानदार जर्नी पूरी करने के बाद निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) अब वह टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी...

निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ का नया गाना 'नंबर लिख' रिलीज, दोनों की केमिस्ट्री ने मचाई धूम
Number Likh: निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ गाना गाना 18 जून को होगा रिलीज
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 में अपनी शानदार जर्नी पूरी करने के बाद निक्की तंबोली अब केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' में अपने डर का सामना करने गई हैं. एक्ट्रेस की शानदार तस्वीरें फैंस को दीवाना बना रही हैं. इसी बीच निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ का नया गाना 'नंबर लिख' रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

इस म्यूजिक वीडियो में निक्की तम्बोली टोनी कक्कड़  के साथ नजर आ रही हैं. दोनों टेलीफोन बूथ के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों का ये काफी रोमांटिक और प्यार की नोक-झोक से भरा गाना है जहां टोनी कक्कड़ निक्की तंबोली से उनका नंबर लेने की कोशिश में जुटे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खास पसंद आ रही है. आपको बता दें कि निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ लव गॉसिप्स को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. जिसके बाद अब दोनों का ये गाना फैंस के एक्साइटमेंट को डबल कर रहा है. दोनों का ये गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री पर रिलीज हो चुका है. इस गाने को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़  के गाने का नाम 'नंबर लिख (Number Likh)' है. जिसें अंशुल गर्ग प्रस्तुत कर रहे हैं. इस गाने को डायरेक्ट अगम-अजीम ने किया हैं. निक्की का एक और पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'कल्ला रह जाएगा' भी हाल ही में रिलीज हुआ है. फैंस ने इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: