विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

निया शर्मा ने सिंगल जैकेट में शेयर की तस्वीर बोलीं- ये मेरा नेचुरल लुक है...

निया शर्मा अपनी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं और अब उन्होने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

निया शर्मा ने सिंगल जैकेट में शेयर की तस्वीर बोलीं- ये मेरा नेचुरल लुक है...
निया शर्मा ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस निया शर्मा की तस्वीरें आए दिनों वायरल होती रहती हैं. वहीं हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में उनका लुक एक दम डिफरेंट लग रहा है. इंस्टाग्राम पर निया शर्मा के इस लेटेस्ट फोटोशूट को देखकर फैन्स भी उनके स्टाइल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. निया शर्मा की इन तस्वीरों पर अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट की बारिश हो चुकी है. निया शर्मा ने अपनी इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने पिंक जैकेट के साथ स्टाइलिश जींस पहनी है और इन तस्वीरों में वो बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही है.

यूजर्स के यूं आए रिएक्शन 
अपने कॉफिडेंस और स्टाइल के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा एक्टिंग के साथ ही अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती है. निया शर्मा अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्यान देती है. यही कारण है कि हर ड्रेस उनपर अच्छी लगती है. वहीं निया के वायरल पोस्ट की बात की जाए तो इस पोस्ट में निया ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें देखा जा रहा है कि उन्होंने पिंक कलर की जैकेट पहनी हुई है साथ ही व्हाइट डैनिम लो वेस्ट जींस कैरी की हुई है. कर्ली बाल और उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं कि "यह नेचुरल लुक है" बता दें कि फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने से चूक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ओहो क्या बात है' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अब तो हद हो गई'

इन प्रोजेक्ट्स  पर कर चुकी हैं काम 
एक्ट्रेस निया शर्मा ने टीवी सीरियल "काली" से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान "एक हजारों में मेरी बहना है" सीरियल से मिली थीं. इसके बाद जी टीवी के सीरियल "जमाई राजा" में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज Twisted में भी निया नजर आई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nia Sharma, निया शर्मा इंस्टाग्राम, Nia Sharma Photos, Nia Sharma Instagram