विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2022

Nia Sharma ने शेयर किया पोल डांस प्रैक्टिस का वीडियो, बताया इन दिनों वो सबसे ज्यादा क्या मिस कर रही हैं

अपने एक्टिंग शेड्यूल और शूटिंग के बीच ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी हॉबी के लिए समय निकालती हैं. उनमें से एक एक्ट्रेस है निया शर्मा जिन्हें पोल डांस करना बेहद पसंद है. निया इन दिनों अपने पोल डांस की प्रैक्टिस को मिस कर रही हैं.

Nia Sharma ने शेयर किया पोल डांस प्रैक्टिस का वीडियो, बताया इन दिनों वो सबसे ज्यादा क्या मिस कर रही हैं
निया शर्मा ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टेलीविजन की वन ऑफ द मोस्ट ग्लैमरस स्टनिंग और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में निया शर्मा का नाम भी शामिल है. निया अक्सर अपने ग्लैमरस आउटफिट्स, गजब के फैशन सेंस, खूबसूरती और बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि इन चीजों के अलावा भी एक ऐसी चीज है जो निया शर्मा को अक्सर खबरों में बनाए रखती है. दरअसल निया शर्मा अपने पोल डांस की वजह से भी अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. एक बार फिर Nia Sharma ने अपना अमेजिंग पोल डांस वीडियो डांस के साथ शेयर किया है. वह इन दिनों पोल डांस सीख रही हैं.

अपने एक्टिंग शेड्यूल और शूटिंग के बीच ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी हॉबी के लिए समय निकालती हैं. उनमें से एक एक्ट्रेस है Nia Sharma जिन्हें पोल डांस करना बेहद पसंद है. निया इन दिनों अपने पोल डांस की प्रैक्टिस को मिस कर रही हैं. निया शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना एक पुराना पोल डांस वीडियो पोस्ट कर ये बताया है कि वो पोल डांस कितना मिस कर रही हैं.  वीडियो में निया को देखकर साफ समझा जा सकता है कि वो पोल पर हर एक मोमेंट को एंजॉय करती हैं.  निया ने जो वीडियो अपलोड किया है वो 2 पार्ट में है. इस वीडियो में निया का पोल पर एन्जॉयमेंट साफ नज़र आ रहा है.

निया शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, ' मैं पोल को मिस कर रही हूं. घुटनों और थाइज पर चोट के निशान, शरीर में दर्द. इन सभी के बावजूद मैं फिर पोल डांस के लिए तैयार हूं.' Nia Sharma ने कैप्शन में कोरियोग्राफर लिप्सा आचार्य को भी टैग किया है. निया के इस वीडियो पर लता सबरवाल में लिखा, ufff  तो कोरियोग्राफर लिप्सा आचार्य ने लिखा, 'लेट्स डू इट अगेन,' वहीं फैंस निया शर्मा के इस पोल डांस से काफी ज्यादा इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. 

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nia Sharma, Nia Sharma Video, निया शर्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com