निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने फैशन स्टाइल और लुक से हर एक को क्रेजी कर दिया है. आए दिनों उनका आइकॉनिक लुक फैंस के होश उड़ा देता है. सोशल मीडिया पर निया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.9 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. फिलहाल तो बताते चलें कि निया शर्मा ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाया है. यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है जिसमें निया का स्टाइल देखने लायक है. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
निया के पोज ने जीता फैंस का दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही निया शर्मा (Nia Sharma Photo) कि इस तस्वीर ने फैंस को क्रेजी कर दिया है. इस वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि निया शर्मा अपने घर के बालकनी में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. इस लुक को देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या बात है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- तुम किसी से कम नहीं कम नहीं. बता दें कि इस तस्वीर पर फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
कई शोज में काम कर चुकी हैं निया
काम की बात करें तो निया शर्मा ने टीवी सीरियल "काली" से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान "एक हजारों में मेरी बहना है" सीरियल से मिली थीं. इसके बाद जी टीवी के सीरियल "जमाई राजा" में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'Twisted' में भी निया नजर आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं