नेहा कक्कड़ एक मशहूर सिंगर है. अपनी आवाज से उन्होंने सभी को दीवाना बना दिया है. सिंगिंग के साथ साथ उनके डांस वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं. आए दिन वह अलग अंदाज में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कार में 'नंबर लिख' गाने पर डांस करते दिखाई दी थी. उनका यह वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने अब एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा कक्कड़ का क्लासिकल लुक देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह 'खड़ तैनू मैं दस्सा' गाने पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नेहा अपने ही हालिया रिलीज गाने 'खड़ तैनू मैं दस्सा' पर खूब जबरदस्त एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे वह रोते हुए किसी की शिकायत कर रहीं हो. उनके यह प्यारे और मासूमियत भरे एक्सप्रेशन देखने में काफी क्यूट लग रहे हैं. नेहा ने इस वीडियो में ग्रीन कलर का सिंपल सा सूट पहना हुआ है और उनके बाल खुले हुए हैं. उनका यह लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर उनके फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'आप रोते हुए भी कितनी क्यूट लगती हो', तो दूसरे फैन ने लिखा 'शानदार एक्सप्रेशन'. उनके इस वीडियो पर अब तक 175 हजार लाइक और 3199 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.
बता दें, नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का गाना ‘खड़ तैनू मैं दस्सा' कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया है. लगातार यह गाना सारे रिकॉर्ड तोड़ते जा रहा है. इसी के साथ नेहा इन दिनों रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में जज के तौर पर नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं