'नागिन' का किरदार निभाकर मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) का क्रेज अब बॉलीवुड में सिर चढ़कर बोल रहा है. मौनी रॉय इसी महीने रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में अपोजिट रोल में दिखाई देंगी. उनकी यह फिल्म सफल होने की काफी उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि 'गोल्ड' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. उससे पहले मौनी रॉय अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव देखी जा रही हैं. मौनी इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन इस बार उनका पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जैकलीन ने इस एक्टर की स्टाइल की उड़ाई धज्जियां, फिर ऐसा हुआ तो हंस-हंसकर हो गईं लोटपोट... देखें Video
'नागिन' की तरह डांस करने के लिए भी पॉपुलर हो चुकीं मौनी ने पंजाबी गाना 'लौंग लाची...' गाने पर कमर लचकाते हुए जमकर नाचीं. इस गाने पर वह बिल्कुल नागिन की ही तरह ब्लैक कलर की ड्रेस में डांस किया. मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्हें कलर्स पर आने वाले टीवी शो 'नागिन' की वजह से फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा मिली है.
देखें VIDEO:
पंजाबी सिंगर गैरी संधू के Yeah Baby का यूट्यूब पर तूफान, 6 करोड़ बार देखा गया वीडियो
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं