
'नागिन 3' में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'नागिन 3' का एक वीडियो वायरल
नागिन डांस करते हुए दिखे सभी
जल्द ही कलर्स पर आएगा शो
Naagin 3: करिश्मा तन्ना के सपोर्ट में आईं मौनी रॉय, वीडियो के जरिए दी नई नागिन को बधाई
इसके बाद इस धारावाहिक में नागिन का रोल निभाने वाली करिश्मा तन्ना ने इसका करेक्शन करते हुए नया पोज करने को कहा. फिर जाकर सभी ने नागिन डांस किया. बता दें कि सीरियल और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्वीट किया था, "लीजिए पहली नागिन आ गई है! करिश्मा तन्ना तुम्हारा 'नागिन 3' में स्वागत है! जल्द ही टेलीविजन पर नजर आएगा." इस बार इच्छाधारी नागिन के किरदार में 'कुबूल है' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आएंगी.
'नागिन' के पिछले दो सीजन्स में लीड रोल निभा चुकीं मौनी रॉय को सुरभि ज्योति ने रिप्लेस किया है. मौनी रॉय के अलावा अदा खान ने भी शो से अलविदा कह दिया है. उनकी जगह अनीता हसनंदानी 'नागिन 3' में होंगी. दिलचस्प यह कि एकता कपूर ने करिश्मा तन्ना को सबसे पहले दर्शकों से इंट्रोड्यूस किया है.
Naagin 3: मिस्ट्री पर से उठाया पर्दा, आ गई पहली नागिन, ऐसी होगी लोकेशन; देखें Video
करिश्मा तन्ना 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागार्जुन- एक योद्धा' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. 'बिग बॉस 8' में करिश्मा तन्ना अपने एटीट्यूड और हंगामे की वजह से सुर्खियों में रही थीं, और उपेन पटेल के साथ उनकी दोस्ती ने भी काफी सुर्खियां लूटी थीं. हालांकि शो में वे फर्स्ट रनरअप रही थीं. इसके अलावा करिश्मा जरा नचके दिखा (2008), नच बलिये (2015) और झलक दिखला जा (2016) में भी नजर आ चुकी हैं. करिश्मा तन्ना 'ग्रैंड मस्ती (2013)' में भी वे दिखी थीं और संजय दत्त की बायोपिक में वे रणबीर कपूर से इश्क लड़ाती नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं