BARC India की रिपोर्ट के 31वें हफ्ते में टॉप पर Naagin 3
नई दिल्ली:
टेलीविजन क्वीन एकता कपूर का सुपरनेचुरल शो 'नागिन 3' सबसे ज्यादा देखने वाली टीवी शो है. कई हफ्तों से शो ने पहली पोजिशन पर जगह बना रखी है. BARC India के वीकली आंकड़ों के मुताबिक टॉप 5 टीवी शो में 'नागिन 3' ने सबसे ज्यादा 16677 इम्प्रेशन हासिल किया है, जबकि दूसरे नंबर पर जीटीवी पर आने वाला प्रोग्राम 'कुंडली भाग्य' रहा. जीटीवी का ही एक और टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' तीसरे स्थान पर बना हुआ है. कलर्स टीवी का डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' चौथी पोजिशन जबकि ज़ी अनमोल का शो 'कुमकुम भाग्य' पांचवी पोजिशन पर है. माधुरी दीक्षित के डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' को अच्छी रेटिंग मिली है. हालांकि, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का गेम शो 'दस का दम' टॉप-5 से बाहर है.
सनी लियोन ने लगाई मदद की गुहार, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फैन्स से मांगी Financial Help
शहर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो भी 'नागिन 3' पहली पोजिशन पर बना हुआ है. वहीं टॉप-5 में 'नागिन-3' के अलावा 'कुंडली भाग्य', 'डांस दीवाने', 'कुमकुम भाग्य' और 'ये रिश्ते क्या कहलाता है' है.
इस एक्ट्रेस ने बताया नाक के बालों से होती है हार्ट में ब्लॉकेज, और कर दिया कुछ ये काम...देखें Video
गांव में देखा जाने वाले शो में 'कुमकुम भाग्य' पहली पोजिशन पर है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लिस्ट में दूसरी, जबकि 'रब्बा वे' ने तीसरी जगह बनाई. 'नागिन-3' यहां चौथे स्थान जबकि 'मेहक' पांचवी पोजिशन पर है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सनी लियोन ने लगाई मदद की गुहार, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फैन्स से मांगी Financial Help
शहर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो भी 'नागिन 3' पहली पोजिशन पर बना हुआ है. वहीं टॉप-5 में 'नागिन-3' के अलावा 'कुंडली भाग्य', 'डांस दीवाने', 'कुमकुम भाग्य' और 'ये रिश्ते क्या कहलाता है' है.
Week 31 data released. Visit https://t.co/KHzoPbq49j to know more! pic.twitter.com/JjP477SIVZ
— BARCIndia (@BARCIndia) August 9, 2018
इस एक्ट्रेस ने बताया नाक के बालों से होती है हार्ट में ब्लॉकेज, और कर दिया कुछ ये काम...देखें Video
गांव में देखा जाने वाले शो में 'कुमकुम भाग्य' पहली पोजिशन पर है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लिस्ट में दूसरी, जबकि 'रब्बा वे' ने तीसरी जगह बनाई. 'नागिन-3' यहां चौथे स्थान जबकि 'मेहक' पांचवी पोजिशन पर है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं