
अभिनेत्री मोनालिसा
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' का खुमार इन दिनों बहुत से लोगों के सिर पर चढ़ बोल रहा है. फिल्म की कहानी के साथ गानों को भी फैंस और दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. पसंद करने वालों में फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. अब भोजपुरी और छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा पर भी 'भूल भुलैया 2' के गाने का खुमार चढ़ गया है. उन्होंने इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर शानदार डांस किया है. 'भूल भुलैया 2' के गाने पर डांस करते हुए मोनालिसा का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
अपने डांस के वीडियो को मोनालिसा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मोनालिसा सोशल मीडिया हमेशा एक्टिव रहने वाली टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं. फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए वह अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस के वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
भोजपुरी छोड़ मोनालिसा पर चढ़ा बांग्ला गाने का खुमार, एक्ट्रेस का लेटेस्ट डांस VIDEO देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
कार्तिक आर्यन ने सतीश कौशिक को इस अंदाज में किया याद, संघर्ष के दिनों में दिवंगत ने की थी एक्टर की मदद
Bhool Bhulaiyaa 3: एक बार फिर पर्दे पर होगी 'रूह बाबा' की वापसी, कार्तिक आर्यन ने की 'भूल भुलैया 3' की घोषणा
वीडियो में मोनालिसा शानदार तरीके से 'भूल भुलैया' गाने में डांस कर रही हैं. उनके डांस स्टेप्स देखते ही बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर मोनालिसा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. मोनालिसा के बहुत से फैंस ने कमेंट कर उनके डांस की तारीफ भी की है. अभिनेत्री के फैंस ने उनके डांस को शानदार और जबरदस्त बताया है. साथ ही उनकी खूबसूरती की तारीफ भी की है.