बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा सीरियल 'अनुपमा' (Anupmaa) में काव्या का किरदार अदा कर रही हैं, जो कि फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है. इसके अलावा वह अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती हैं और हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में मदालसा शर्मा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मम्मी शीला शर्मा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) के इस वीडियो को फैंस के साथ-साथ खुद एक्ट्रेस के को-स्टार भी काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों मां-बेटी की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है और साथ में दोनों ही डांस भी बड़े जबरदस्त तरीके से करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां शीला शर्मा क्लासिकल डांस के स्टेप करती हुई नजर आती हैं तो वहीं मदालसा शर्मा भी शानदार अंदाज में थिरकती हुई दिखाई देती हैं. वीडियो को मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 16 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इसके साथ ही फैंस भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "ओला माकरेना..." उनके वीडियो को लेकर 'अनुपमा' में राखी दवे का किरदार अदा करने वाली तसनीम नेरुकर ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "कितना क्यूट है ये..." उनके अलावा फैंस भी मदालसा के वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. उन्होंने 'अनुपमा' सीरियल में कदम रखने से पहले कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं