Man Vs Wild Tonight Episode: डिस्कवरी चैनल पर आने वाले शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' के स्पेशल एपिसोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ जंगल के एडवेंचर पर निकलेंगे. डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) पर आज रात 9 बजे पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स के इस खास एपिसोड को देखा जा सकेगा. इस दौरान बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी ने अपने जीवन से जुड़े कई राज खोले. पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ अपने बचपन की कई यादें शेयर की. उन्होंने बताया कि कैसे वो बचपन में ओस से नहाने का नमक बनाया करते थे, कैसे बचपन में उनका जानवरों के साथ सामना हुआ, और कैसे पहली बारिश को देशभर में वो पोस्टकार्ड भेजकर मनाया करते थे. ऐसे ही कुछ किस्से बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) के साथ शेयर किए.
बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने अपनी मां का एक किस्सा याद करते हुए पीएम मोदी को बताया, 'जब मैं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके वापस घर पहुंचा तो मैंने अपनी मॉम को तस्वीरें दिखाई. आपको पता है उन्होंने क्या कहा? उन्होंने कहा, 'तुमने अपने बाल क्यों नहीं काढ़े? मां, मां होती है, पूरी दुनिया में मां एक जैसी होती है.' बेयर ग्रिल्स की जिंदगी का ये किस्सा सुनकर पीएम मोदी (Narendra Modi) मुस्कराए. उनकी मुस्कान को देखकर ऐसा लगा मानो वो अपनी मां को याद कर रहे हों. पीएम इस मौके पर थोड़े इमोशनल हो गए.
Besides being a unique show high on adventure and adrenaline, it will also shed light upon pressing issues like climate change and ways to protect our planet. Looking forward to watching our Hon. PM @narendramodi ji on Man Vs Wild with @BearGrylls tonight at 9 pm on @DiscoveryIN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 12, 2019
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) का ये एपिसोड आज रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा. इस देखने के लिए फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. नरेंद्र मोदी के इस एपिसोड के लिए बॉलीवुड हस्तियां भी काफी उत्साहित हैं. हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी इसे लेकर ट्वीट कर चुके हैं. सभी लोगों ने पीएम मोदी के इस एपिसोड को लोगों से देखने की अपील की है. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं