विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

अब पहले जैसी नहीं दिखतीं महाराणा प्रताप सीरियल की छोटी अजबदे पंवार, 11 साल रोशिनी वालिया का ट्रांसफ़ॉर्मेशन कर देगा हैरान

रोशनी वालिया का नाम भी ऐसे ही चाइल्ड एक्टर्स में शामिल है, जिन्होंने महाराणा प्रताप और माइ फ्रेंड गणेशा जैसे टीवी शोज में बाल कलाकार का रोल किया.

अब पहले जैसी नहीं दिखतीं महाराणा प्रताप सीरियल की छोटी अजबदे पंवार, 11 साल रोशिनी वालिया का ट्रांसफ़ॉर्मेशन कर देगा हैरान
अब ऐसी दिखती हैं महाराणा प्रताप सीरियल की छोटी अजबदे पंवार
नई दिल्ली:

टीवी पर कई ऐसे कलाकारों को खूब पसंद किया गया, जिन्होंने काफी कम उम्र में ही एक्टिंग से लोगों का जमकर मनोरंजन किया. कई साल पहले टीवी शो की जान रहे ये चाइल्ड एक्टर आज काफी बड़े हो चुके हैं और लोग उन्हें देखकर यकीन भी नहीं कर पाते हैं कि ये वही बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने टीवी सीरियल में देखा था. रोशनी वालिया का नाम भी ऐसे ही चाइल्ड एक्टर्स में शामिल है, जिन्होंने महाराणा प्रताप और माइ फ्रेंड गणेशा जैसे टीवी शोज में बाल कलाकार का रोल किया और लोगों का दिल जीत लिया. अब रोशनी वालिया काफी बड़ी हो चुकी हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया का टेंपरेचर बढ़ा देती हैं.

टीवी शो से मिली पहचान

महाराणा प्रताप शो में छोटी सी अजबदे पंवार का किरदार निभाने वाली रोशनी वालिया ने इस शो से खूब नाम कमाया. उन्हें इस किरदार में खूब पसंद किया गया और उनकी क्यूटनेस से लोग काफी खुश भी होते थे.

रोशनी वालिया ने काफी कम उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था, उनका जन्म साल 2001 में यूपी के प्रयागराज में हुआ. उनका पहला शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' था. हालांकि महाराणा प्रताप में उनके किरदार के बाद उन्हें पहचान मिली. इसके बाद रोशनी ने बालिका वधू और माइ फ्रेंड गणेशा में काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर कई विज्ञापन भी किए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com