Lohri 2019: लोहड़ी (Lohri) का त्योहार 13 जनवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में खास तौर से मनाए जाने वाले लोहड़ी के त्योहर को अब पूरे उत्तर भारत में जोर-शोर के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी का जश्न (Lohri Celebration) नाच-गाकर और ढोल बजाकर मनाया जाता है. लोहड़ी के मौके पर मूंगफली, रेवड़ी और भूने हुए मक्की के दाने खाए जाते हैं और रात को आग के चारों ओर चक्कर लगाकर पूजा भी की जाती है. लोहड़ी (Lohri) के त्योहार से हमारा टेलीविजन कैसे अछूता रह सकता है. टेलीविजन के दिग्गज सितारे जैसे जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin), सुदेश बेरी (Sudeh Berry) और काम्या (Kamya Punjabi) बता रहे हैं कि किस तरह लोहड़ी का त्योहार मनाया (How To Celebrate Lohri 2019) जाता है और ये लोहड़ी के मौके पर क्या करते हैं.
कपिल शर्मा ने सलमान खान को दिया गिफ्ट, The Kapil Sharma Show का TRP की दौड़ में जलवा
अंगूरी भाभी ने खांस रहे शख्स को बताया देसी इलाज, सवाल करने पर मिला ऐसा जवाब- देखें Video
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi): लोहड़ी (Lohri 2019) का जिक्र आते हुए बचपन की यादें जेहन में ताजा हो जाती हैं. हम लोग आग के चारों और इकट्ठे होकर पूजा करते थे. इस साल मैं अपनी बेटी के साथ लोहड़ी (Lohri) मना रही हूं. हमारी तैयारी जायकेदार खाना बनाने की है. मैं 'शक्ति' के सेट पर भी इस लोहड़ी मना रही हैं. इस दिन स्पेशल लंच होगा और सभी इसको लेकर बहुत उत्साहित भी हैं.
सुनील ग्रोवर को डराना चाहते थे राजकुमार राव, हुआ कुछ ऐसा कि छूट गए पसीने... देखें Video
सुदेश बेरी (Sudesh Berry): मैं पूर तरह से अमृतसरी पंजाबी हूं. हमारी कम्युनिटी लोहड़ी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है. यह बहुत ही पवित्र दिन है औऱ इस दिन हम लोहड़ी माता की पूजा करते हैं और सबके लिए मंगल कामना करते हैं. इस साल मैं लोहड़ी फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं. सेट पर भी स्पेशल लंच होगा, यानी भरपूर मस्ती होना तय है.
कपिल शर्मा की फीस में सलमान खान ने की कटौती? कृष्णा अभिषेक ने बताया सच
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh): लोहड़ी (Lohri 2019) मेरे लिए कमाल का त्योहार रहा है. हम लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं. भांगड़ा करते हैं, आग जलाते हैं और फुल्ले और तिल के लड्डू खाते हैं. खान, डांस और जश्न से ही लोहड़ी का त्योहार मुकम्मल होता है. पंजाब की लोहड़ी (Lohri) के तो क्या कहने.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं