विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: तुलसी ने बेटे के हाथ में दिया झाड़ू, बोली मुझे मारो

स्मृति ईरानी के लीड रोल वाले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शुरुआत हो चुकी है. इसमें आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: तुलसी ने बेटे के हाथ में दिया झाड़ू, बोली मुझे मारो
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi serial written update:
नई दिल्ली:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi serial written update: स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय उर्फ मिहीर विरानी का फैमिली ड्रामा शो एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में हम शांति निकेतन में एक बड़ा ड्रामा देखते हैं. शो के आठवें एपिसोड की शुरुआत समीर ये मान जाता है कि वह कार चला रहा था और अंगद निर्दोष है. मिहीर, तुलसी और दूसरे लोग समीर का वीडियो देखते हैं जिसमें वह पुलिस स्टेशन में सरेंडर करते हुए कहता है कि अंगद एक्सिडेंट के लिए जिम्मेदार नहीं है. 

परिवार खुश है और अंगद से मिलने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचता है जहां वो रिहा हो रहा था. हालांकि गायत्री जहर उगलती है. वह तुलसी से पूछती है कि वह अंगद का सामना कैसे करेगी क्योंकि वह अकेली थी जिसे उस पर भरोसा नहीं था.

तुलसी और अंगद का इमोशनल रीयूनियन

बाद में हम देखते हैं कि अंगद जेल से रिहा हो जाता है लेकिन तुलसी (स्मृति ईरानी) से मुश्किल से बात करता है. अंगद फिर अपने दोस्त समीर के लिए न्याय की मांग करता है. घर पर अंगद का गर्मजोशी से स्वागत होता है. परी ऋतिक और दूसरे लोग अंगद के घर लौटने पर जश्न मनाते हैं. हालांकि तुलसी खुद को दोषी महसूस कर रही है. गायत्री यह कहकर उस पर तंज कसती है कि माता-पिता भी गलतियां कर सकते हैं. तुलसी मान जाती है और सजा मांगती है. तुलसी अंगद को झाड़ू देती है और उसे मारने के लिए कहती है. हालांकि अंगद मना कर देता है और तुलसी से माफी मांगता है.

परी मिहीर से माफी मांगती है

बाद में हम अंगद और मिहीर (अमर उपाध्याय) को कुछ मजेदार बातचीत करते हुए देखते हैं. अंगद फिर कहता है कि परी मिहीर और तुलसी से बात करना चाहती है. जैसे ही परी वहां पहुंचती है वह बुरी तरह टूट जाती है. वह गलत फैसला लेने के लिए मिहीर और तुलसी से माफी मांगती है. जिस लड़के से वह प्यार करती थी, उसने मुश्किल समय में उसका साथ छोड़ दिया. अब वह अपने माता-पिता को निराश करने के लिए दुखी है. वह मिहीर के बिजनेस पार्टनर के बेटे से शादी के लिए मिलने के लिए राजी हो जाती है. मिहीर तुरंत परिवार को रात के खाने पर बुलाता है.

वृंदा तुलसी से मिलना चाहती है

इन सबके बीच, वृंदा अन्याय के खिलाफ लड़ने का फैसला करती है. वह अपनी मां से भिड़ जाती है और भाई (ट्रैफिक पुलिस) को रिश्वत लेने के लिए मजबूर करने के लिए उन पर बरसती है. वृंदा कहती है कि किसी और के किए अपराध की सजा एक निर्दोष को भुगतनी पड़ रही है. फिर वह तुलसी से कॉन्टैक्ट करती है और वे मिलने का फैसला करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com