
अचिंत कौर भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. पिछले तीन दशकों में वह कई पॉपुलर शो जैसे कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, करम अपना अपना, झांसी की रानी और जमाई राजा का हिस्सा रही हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि अचिंत कौर फिलहाल प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं. सोमवार (19 मई) को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने नए काम के मौकों के लिए की अपनी इच्छा को खुलकर जाहिर किया.
अचिंत कौर ने कहा, "हेलो एवरीवन, मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे. यह दिल से लिखा गया एक छोटा सा नोट है. मैं एक एक्टर और वॉयस आर्टिस्ट हूं, जिसके पास कई प्लेटफॉर्म पर काम करने का लंबा एक्सपीरियंस है और अभी मैं भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोमांचक नए मौकों की तलाश कर रही हूं." उन्होंने कहा, "चाहे वह छोटी फिल्में हों, फिल्में हों, सीरीज हों, सभी तरह के वॉयस वर्क हों, सोशल मीडिया कोलैब हों. बेसिकली कोई भी क्रिएटिव काम हो और मैं अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हूं. इसलिए अगर आप या आपके किसी जानने वाले को पता है कि कौन कास्टिंग कर रहा है या कोलैब करने के लिए तैयार है तो प्लीज मुझे बताएं क्योंकि मैं जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं."
अचिंत ने कहा, साथ ही मैंने अपनी मैनेजर तनुजा मेहरा और अपनी सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा की डिटेल नीचे दी हैं. तो हां, बस इतना ही और मेरी बात सुनने और हमेशा आपके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. एक एक्टर के तौर पर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है... और मैं आगे क्या होने वाला है, इसके लिए तैयार हूं. अगर मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मुझे कोलैब करना अच्छा लगेगा. आप मेरी मैनेजर तनुजा वी मेहरा, रीवा खरे शर्मा के जरिए संपर्क कर सकते हैं. आइए साथ मिलकर कुछ पावरफुल करें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं