कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के अंदाज में किया जोरदार डांस, तो फैन्स बोले- भइया ये चमत्कार कैसे हुआ

सोशल मीडिया पर पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कृष्णा अपने मामा गोविंदा के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के अंदाज में किया जोरदार डांस, तो फैन्स बोले- भइया ये चमत्कार कैसे हुआ

कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के अंदाज में किया जोरदार डांस

नई दिल्ली:

कपिल शर्मा का शो अपनी हंसी ठिठोली के लिए जाना जाता है. फैन्स कपिल का शो देखना भूल जाएं ऐसा हो नहीं सकता. फिलहाल तो पूरी टीम इन दिनों विदेश शो करने गई है. जहां से हाल ही में एक कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की कपिल की टीम एक कल्ब में बैठी इंजॉय कर रही है. वहीं कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा के गाने पर डांस करते थक नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की कृष्णा अभिषेक गोविंदा के 'गाने सोना कितना सोना है सोने जैसा तेरा मन पर' गोविंदा का डांस स्टाइल फॉलो करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पास बैठे कपिल भी कृष्णा का ये डांस खूब इंजॉय कर रहे हैं. 

दरअसल गोविंदा और कृष्णा के बीच की तीखी तकरार किसे याद नहीं. जब भी कपिल के शो में गोविंदा आते तब-तब कृष्णा शो का हिस्सा बनने से इंकार कर देते. यहां तक की दोनों एक दूसरे के आमने सामने भी नहीं आना चाहते हैं. वहीं अचानक से अपने मामा गोविंदा के गाने पर डांस करता देख फैन्स भी हैरान रह गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा भइया ये चमत्कार कैसे हुआ तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा सुलह हो गई क्या. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: आर माधवन फिल्‍म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्‍ट' के प्रमोशन में जुटे, पैपराजी को एयरपोर्ट पर दिए पोज