विज्ञापन

कृष्णा अभिषेक बने राजा बाबू, समर्थ जुरेल बने नंदू, गोविंदा के 31 साल पुराने गाने पर किया डांस, फैंस बोले- लाइमलाइट चिंटू ले गया

 Krushna Abhishek Dance On Govinda Song: लाफ्टर शेफ का लेटेस्ट एपिसोड मजेदार होने वाला है क्योंकि शो के कंटेस्टेंट बॉलीवुड कैरेक्टर कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि मामा गोविंदा के राजा बाबू अवतार में फैंस कृष्णा अभिषेक को देख काफी एक्साइटेड हैं. 

कृष्णा अभिषेक बने राजा बाबू, समर्थ जुरेल बने नंदू, गोविंदा के 31 साल पुराने गाने पर किया डांस, फैंस बोले- लाइमलाइट चिंटू ले गया
 Krushna Abhishek Dance: मामा गोविंदा के गाने पर कृष्णा अभिषेक और समर्थ जुरेल ने किया डांस
नई दिल्ली:

लाफ्टर शेफ पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक जैसे सितारे अपनी कॉमेडी और कुकिंग स्किल से फैंस का ध्यान खींचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के पॉपुलर कैरेक्टर्स को कॉपी करते हुए कंटेस्टेंट नजर आए. जहां एक बार फिर कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा की फिल्म का लुक कॉपी किया तो वहीं अन्य सदस्य भी करिश्मा कपूर से लेकर शक्ति कपूर के लुक को कॉपी करते हुए नजर आए. इसी बीच मेकर्स ने एक मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक अपने मामा के गाने पर समर्थ जुरेल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में राजा बाबू अवतार में कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं. जबकि समर्थ जुरेल नंदू यानी शक्ति कपूर के अवतार में छतरी पकड़े दिख रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि राजा बाबू और नंदू का किरदार 1994 में आई गोविंदा की राजा बाबू फिल्म का है. क्लिप में दोनों इसी फिल्म के पक चिक पक राजा बाबू पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि आखिर में अली गोनी को अक्षय कुमार के हेरा फेरी वाले लुक में और विक्की जैन को कार्तिक आर्यन के भूल भुलैया वाले लुक में देखा जा सकता है. वहीं भारती सिंह ताली बजाती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, आपके दिल को काबू करने और आप पर जादू चलाने आए है कृष्णा और समर्थ बनके राजा बाबू और नंदू. इस वीडियो को देख फैंस की हंसी छूट रही है. एक यूजर ने लिखा चिंटू और कृष्णा बेहद क्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, समर की एक्टिंग मस्त है. तीसरे यूजर ने लिखा, सुपरहिट शो. चौथे यूजर ने लिखा, नंदू किलिंग इट. चौथे यूजर ने लिखा, अरे कृष्णा भाई लाइमलाइट तो चिंटू ले गया. पांचवे ने लिखा, ओएमजी समर्थ. बता दें कि समर्थ जुरेल को फैंस चिंटू के नाम से जानते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com