विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

KKK 11: लाखों में है दिव्यांका से लेकर निक्की तंबोली की फीस, पर एपिसोड सबसे ज्यादा कमाते हैं राहुल वैद्य

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में बिग बॉस 14 से पॉपुलर हुए राहुल वैद्य की फीस सबसे ज्यादा बताई जा रही है.

KKK 11: लाखों में है दिव्यांका से लेकर निक्की तंबोली की फीस, पर एपिसोड सबसे ज्यादा कमाते हैं राहुल वैद्य
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 कंटेस्टेंट फीस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खतरों के खिलाड़ी 11 में मोटी कमाई कर रहे हैं कंटेस्टेंट्स
राहुल वैद्य की फीस बताई जा रही है सबसे ज्यादा
केप टाउन में हो रही है KKK 11 की शूटिंग
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग इन दिनों केप टाउन में हो रही है. जल्द ही शो को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा, जिसका फैन्स कब से इंतजार कर रहे हैं. इस बार के सीजन में राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी और निक्की तंबोली जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में राहुल वैद्य को सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है. ऐसे में आज की इस स्टोरी में हम आपको खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स की पर एपिसोड की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.

राहुल वैद्य

p68lq9s8

रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल वैद्य को पर एपिसोड 15 लाख रुपये की फीस मिल रही है और वे शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी

opr0m8s8

दिव्यांका शो की सेकंड हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. उन्हें प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये की फीस दी जा रही है.

अर्जुन बिजलानी

1oidu4oo

वहीं टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की फीस पर एपिसोड 7 लाख रुपये बताई जा रही है.

अनुष्का सेन

plqhlsa

रिपोर्ट की मानें तो शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट अनुष्का सेन को पर एपिसोड 5 लाख की फीस मिल रही है.

निक्की तंबोली

bdjr294

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली की फीस रिपोर्ट्स के मुताबिक 4.43 लाख रुपये है.

अभिनव शुक्ला

ku7gr00o

बिग बॉस 14 के एक्स कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला को खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए 4.25 लाख की मोटी फीस प्रति एपिसोड मिल रही है.

श्वेता तिवारी

9k7t2tfo

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की फीस पर एपिसोड 4 लाख रुपये बताई जा रही है.

वरुण सूद 

es090la8

रोडीज फेम वरुण सूद को शो करने के लिए प्रति एपिसोड 3.83 लाख रुपये की फीस मिल रही है.

विशाल आदित्य सिंह

84iocj58

रिपोर्ट के मुताबिक विशाल आदित्य सिंह की फीस प्रत्येक एपिसोड 3.34 लाख रुपये है.

सना मकबूल

lh3nd4po

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल की खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 से प्रति एपिसोड 2.45 लाख रुपये की कमाई हो रही है.

सौरभ राज जैन

3ab34s5o

महाभारत के एक्टर सौरभ राज जैन को प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये मिल रहे हैं.

आस्था गिल

8c5tpfgo

जानी-मानी सिंगर आस्था गिल की फीस खतरों के खिलाड़ी 11 में पर एपिसोड 1.85 लाख रुपये बताई जा रही है.

महक चहल

9p7edvmg

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस महक चहल पर एपिसोड 1.5 लाख रुपये की कमाई कर रही हैं.

रोहित शेट्टी

96pikbug

शो के होस्ट रोहित शेट्टी को खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के लिए प्रति एपिसोड 49 लाख रुपये मिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com