अमिताभ बच्चन के क्विज शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति 14) में आम दर्शकों के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेती रहती हैं. बिग बी के इस शो में आकर यह हस्तियां अपने बारे में खास खुलासे भी करती रहती हैं. केबीसी 14 में जल्द भारत की दो राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन और मीराबाई चानू नजर आने वाली हैं. इस शो में आकर वह अमिताभ बच्चन के साथ न केवल गेम खेलेंगी बल्कि अपने बारे में खास खुलासे करती हुई भी नजर आएंगी. इन सबके बीच बॉक्सर निकहत ज़रीन ने अपने बारे में एक हैरान कर देना वाला खुलासा किया है.
सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 14 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो में निकहत ज़रीन अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बता रही हैं, जब एक लड़के ने उनको जमकर पीटा था. वीडियो प्रोमो दिग्गज बॉक्सर अमिताभ बच्चन से कहती हैं, 'कोच सर ने एक बार मेरा मैच रखवाया था लड़के के साथ. उसने मुझे इतना मारा कि मेरी आंख काली हो गई थी और मेरी नाक से खून निकलने लगा था. यह देखकर मेरी अम्मी डर गईं और कहने लगीं कि तेरे से शादी कौन करेगा.
वीडियो में निकहत ज़रीन आगे कहती हैं, 'मैंने अम्मी से बोला कि आप टेंशन क्यों ले रही हो, नाम होगा तो दुल्हों की लाइन लग जाएगी.' केबीसी 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. केबीसी 14 से दर्शक वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल भारतीय महिला बॉक्सर ने निकहत ज़रीन ने इतिहास रचा था. उन्होंने 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सोना जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बनीं. छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं. जरीन के गोल्ड मेडल के अलावा मनीषा मोन (57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते हैं.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं