कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 13) के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcan) के सामने छत्तीसगढ़ के बस्तर से ताल्लुख रखने वाले डॉक्टर अश्विनी कुमार सिन्हा बैठे थे. उन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ सारे सवालों के जवाब दिए. अमिताभ द्वारा तीखे सवालों के जवाब देकर आगे बढ़ते हुए उन्होंने 6 लाख 40 हजार की धनराशि अपने नाम की. अश्विनी कुमार सिन्हा ने शो के दौरान पशुओं के सेवा और सुरक्षा से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण बातें भी कहीं. कुल मिलाकर उन्होंने शो में शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
अमिताभ बच्चन द्वारा डॉक्टर अश्विनी कुमार सिन्हा से पूछे गए सवालों की सूची इस प्रकार है...
1. एक मुहावरे के अनुसार कोई व्यक्ति बात को बढा-चढ़ाकर बताता है तो बातों में क्या लगाता है?
- नमक-मिर्च
2. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी लक्ष्मी का आसन क्या है?
- कमल
3. गुलगुला इनमें से किसका एक प्रकार है?
- मिष्ठान
4. कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन बिक्रम बत्रा का कोडनेम क्या था?
- शेरशाह
5. यह गायक कौन है?
- मोहम्मग रफी
6. इनमें से किस नाम का अर्थ चांद होता है?
- हिमांशु
7. पिता-पुत्र दारा सिंह और विंदू दारा सिंह ने किन धारवाहिकों में कौन सा एक समान किरदार निभाया है?
- हनुमान
8. लाल कंधारी और लाल सिन्धी किस जानवर की नस्लें हैं?
- कैटल
9. बिलासपुर में भारतीय रेलवे के किस जोन का मुख्यालय स्थित है?
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
10. तस्वीर में नजर आ रहे यह मंत्री किस नाम से जाने जाते हैं?
- उज्जवला मैन
11. सुकुमार मुखर्जी वर्तमान में किस ऐतिहाससिक स्थल के ट्रस्ट के सचिव के रूप में कार्यरत हैं जिस पद को इनके परिवार के 3 पीढ़ियों ने संभाला है?
- जलियांवाला बाग, अमृतसर
12. अंग्रेजों ने क्या रोकने के लिए 'ग्रेट हेज ऑफ इंडिया' का निर्माण किया था? (Quit)
- नमक की तस्करी
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म फ्रैडी की शूटिंग पूरी, पार्टी में फोटो क्लिक करवाते आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं