विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2021

KBC 13: सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन हैं? जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट

कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13) के लेटेस्ट एपिसोड में स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि कदम 13वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं.

KBC 13: सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन हैं? जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट
25 लाख से सवाल पर अटकीं रश्मि कदम
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13) के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर पुणे (महाराष्ट्र) की रश्मि कदम को बैठने का मौका मिला. रश्मि कदम पेशे से एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उन्होंने वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया हुआ है. रश्मि स्पोर्ट्स के ही क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं. रश्मि कदम से अमिताभ बच्चन ने कई टफ सवाल पूछे और सारी बाधाओं को पार करते हुए रश्मि कदम (Rashmi Kadam) ने यहां 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. हालांकि, वो 25 लाख सवाल पर अटक गईं और खेल को छोड़ दिया.

अमिताभ बच्चन ने रश्मि कदम से ये सवाल पूछे...


1. एक उपकरण के रूप में चॉपस्टिक का प्राथमिक कार्य क्या है?

- भोजन करने में इस्तेमाल

2. कौन सा शब्द इस फिल्म के शीर्षक पति पत्नी और... को पूरा करेगा, जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने अभिनय किया था?

- वो

3. इनमें से क्या एक स्मार्ट फोन को अनलॉक करने का फीचर नहीं है?

- डीएनएय रिक्ग्निशन

4. इनमें से किस नाम का अर्थ चंद्रमा है?

- इंदु

5. ऑडियो क्लिप को सुनकर इस अभिनेत्री को पहचानिए?

- दीपिका पादुकोण

6.  इनमें से किस स्थान पर आप समुद्र तट पर आप सैर नहीं कर पाएंगे?

- उमरखेड़

7.  इस प्रकार की छवि का उपयोग करके किए जाने वाले मनोवैज्ञानिक परीक्षण की विधि क्या कहलाती है?

- रोशार्क टेस्ट

8. इनमें से कौन सा नाम इस फिल्म का शीर्षक है?

- साइना

9. इनमें से कौन सा पक्षी अपनी आंखों के सॉकेट के अंदर अपनी आंखों को घुमा नहीं सकता है?

- उल्लू

10. पुराणों के अनुसार श्री कृष्ण और रुक्मिणी के किस पुत्र का अपहरण कर समुद्र में फेंक दिया गया था, जहां उन्हें मछली ने निगल लिया था ?

- प्रद्युमन

11. इनमें से कौन सा देश दुनिया में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है?

- ब्राजील

12. किस अमेरिकी मिशनरी ने समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को बतौर शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया, जिससे उनकी पहचान पहली भारतीय महिला टीचर के रूप में हुई?  

- सिंथिया फरार

13. सबसे लंबे समय तक लोकसभा अध्यक्ष पद संभालने वाले नेता कौन हैं? (Quit)

- बलराम जाखड़ 

इस वीडियो को भी देखें: तापसी पन्नू यूं बनीं 'रश्मि रॉकेट', डायरेक्टर और एक्टर समेत मूवी की टीम से बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com