कौन बनेगा करोड़पति (kaun Banega Crorepati 13) का नया सीजन अपने खास और अनोखे अंदाज की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस भी इस शो को देखने के लिए टीवी पर नजरें टिका कर बैठते हैं. वहीं इस बार फैंस के फेवरेट एक्टर्स की एंट्री होने जा रही है, जी हां, इस बार का शो और भी इंटरेस्टिंग होने जा रहा है, क्योंकि इस बार कोई और नहीं बल्कि 'मिर्जापुर' के कालीन भइया यानी कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और 'स्कैम 1992'(Scam 1992) के एक्टर प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
हॉट सीट पर बैठने के घबराए पंकज और प्रतीक
केबीसी 13 के लगातार प्रोमो वायरल हो रहे हैं. इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख दर्शक अपने हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. जी हां, जारी किए गए ऑफिशियल प्रोमो में देखा जा सकता है कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) ग्रीन रूम में नजर आ रहे हैं जो कि हॉट सीट पर जाने से काफी घबरा रहे होते हैं. जिसके बाद दोनों का नाम अनाउंस कर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उन्हें ढूंढते हुए ग्रीन रूम में पहुंचते हैं. जहां प्रतीक कहते हैं कि 'वो हमने हरी चटनी खा ली थी तो...' वहीं पंकज त्रिपाठी कहते हैं 'राहु काल में प्रश्नकाल क्यों ?' इतने में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ये बहानेबाजी यहां नहीं चलेगी चलिए अब दोनों.
तगड़ी फैन फॉलोइंग है स्टार्स की
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने मिर्जापुर के कालीन भइया से अपनी एक खास पहचान बना ली है. पंकज अब कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं उन्हें आखिरी बार कृति सेनन के साथ 'मिमी' फिल्म में देखा गया था. वहीं प्रतीक गांधी की बात करें को उन्हें ने 'स्कैम 1992' (Scam 1992) के बाद से फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है. उनके हर्षद मेहता का किरदार आज भी लोगों को याद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं