विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

KBC: जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी से पूछे गए ये 13 सवाल, जवाब देकर आप भी परखें अपना सामान्य ज्ञान

KBC 13 Episode 25 Written Update: जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने 25 लाख रुपये जीते.

KBC: जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी से पूछे गए ये 13 सवाल, जवाब देकर आप भी परखें अपना सामान्य ज्ञान
KBC 13 Episode 25 Written Update: जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:

KBC 13 Episode 25 Written Update: कौन बनैगा करोड़पति के 13वें सीजन यानी केबीसी 13 (KBC 13) में इस बार मेहमान बनकर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग खूब मस्ती की और कई अनसुनी बातों को फैन्स के साथ साझा किया. एक समय आया जब जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी शो के दौरान काफी इमोशनल भी हो गए. अमिताभ बच्चन ने दोनों सितारों से कई कड़े सवाल पूछे, जिसके जवाब देते हुए जैकी और सुनील ने 25 लाख रुपये जीते. हालांकि, वो आगे भी खेलना चाहते थे लेकिन समय की पाबंदी के कारण खेल को आगे जारी नहीं रख सके.

कौन बनैगा करोड़पति के 13वें सीजन यानी केबीसी 13 (KBC 13) में अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी से ये सवाल पूछे....

1. एक मुहावरे के संदर्भ में अगर कोई व्यक्ति 'झक मार रहा है' तो वो क्या कर रहा है?

- वक्त बर्बाद कर रहा है

2. सप्ताह के इनमें से किस दिन का नाम एक तरह से आईसक्रीम प्रेपेरेशन जैसा सुनाई देता है?

- संडे

3. लोफर और 'फिल्प-फ्लॉफ' किस अंग के पार्ट में पहने जाते हैं?

- पैर

4. कौन सा गाना इस इंस्ट्रुमेंटल पीस से शुरू होता है?

- ओ ओ जाना जाना

5. महाराष्ट्र का इनमें से कौन सा क्षेत्र अरब सागर के तट पर स्थित है?

- कोंकण

6. 1978 की फिल्म डॉन में मुंबई पुलिस के अलावा इनमें से किसे डॉन की तलाश होती है?

- इंटरपोल

7. किस एफएमसीजी कंपनी ने मुंबई के उस स्थान से नाम लिया जहां 1929 में अपनी पहली कंपनी स्थापित की?

- पारले

8. इस ऑडियो क्लिप में कौन बात कर रहे हैं?

- नितिन गडकरी

9. इस चित्र में नजर आ रही इस पौराणिक सुंदरी का नाम क्या है?

- मोहिनी

10. राजपलायम, कन्नी और चिप्पीपराई किस पालतू जानवर की भारतीय नस्लें हैं?

- कुत्ता

11. मार्च 2021 में कौन से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह और हर्शल गिब्स की श्रेणी में शामिल हुए?

- पोलार्ड

12. महाराष्ट्र में स्थित किस किले को छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म स्थान माना जाता है?

- शिवनेरी

13. विवेकानंद योग विश्वविद्यालय, जो कि भारत के बाहर दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय है, जून 2020 में किस अमेरिकी शहर में शुरू किया गया?

- लॉस एंजेलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com