विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

KBC 13: प्रांशु त्रिपाठी नहीं दे पाए एक करोड़ के सवाल का जवाब, क्या आप दे पाएंगे उत्तर?

KBC 13: प्रांशु त्रिपाठी (Pranshu Tripathi) ने कड़े सवालों का जवाब देते हुए 50 लाख की धनराशि अपने नाम कर ली.

KBC 13: प्रांशु त्रिपाठी नहीं दे पाए एक करोड़ के सवाल का जवाब, क्या आप दे पाएंगे उत्तर?
KBC 13: प्रांशु त्रिपाठी ने जीते 50 लाख
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मशहूर शो कौन बनैगा करोड़पति के 13वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 13) यानी केबीसी 13 (KBC 13) में जमकर धमाल मच रहा है. गुरुवार का शो का इस सीजन का 24वां एपिसोड संपन्न हुआ. हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बेठे थे उमरिया (मध्यप्रदेश) के रहने वाले प्रांशु त्रिपाठी (Pranshu Tripathi), जो ग्रामीण स्कूल में एक टीचर हैं. प्रांशु टीचर होने के साथ-साथ क्रिकेट को बहुत शौकीन हैं. शो के इस दौरान कड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रांशु त्रिपाठी ने 50 लाख की धनराशि अपने नाम कर ली. प्रांशु 15वें सवाल पर फंस गए थे, जिसकी धनराशि एक करोड़ रुपये थी. उन्होंने 50 लाख की रकम पर शो को छोड़ दिया. शो में अमिताभ बच्चन ने उनसे कौन-कौन से सवाल पूछे देखिए एक नजर उन सवालों पर....


पौराणिक मान्यता के अनुसार देवताओं का क्या प्रिय पेय है? 

- सोमरस

अंशुमान नाम का क्या अर्थ होता है? 

- सूरज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 किन दो टीमों के बीच खेला गया? 

- भारत और न्यूजीलैंड

इनमें से कौन भोपाल से लोकसभा सांसद और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री भी रही हैं? 

- उमा भारती

इस गाने से फिल्म को पहचानिए? 

- सोनू के टीटू की स्वीटी

हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इनमें से किसका जन्म सतयुग में हुआ था?

- राजा हरिश्चंद्र

इनमें से किन नदी का उद्मम स्थल वर्तमान में मध्यप्रदेश में नहीं है?

- महानदी

इस पैनल में किस लेखक की एक कहानी का एक दृश्य दिखाया गया है?

- मुंशी प्रेमचंद

इनमें से कौन सा शासक बौध धर्म का समर्थक नहीं था?

- पुष्पमित्र

भारतीय सेना ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में स्थित अपनी एक सैन्य फायरिंग रेज का नाम किस भारतीय एक्ट्रेस के नाम पर रखा था?

- विद्या बालन

किस अमेरिकी राष्ट्रपति को 'यूनाइटेड नेशंस' टर्म को गढ़ने यानी ईजाद का श्रेय दिया जाता है?

- फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट

जमीन पर या पानी के नीचे मौजूद पृथ्वी की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?

- मध्य महासागर पर्वतमाला

शाही जहाज 'गंज-ए-सवाई' किस भारतीय शासक की संपत्ति थी जिसे ब्रिटिश समुद्री डाकू हेनरी एव्री ने लूटा था? (Quit)

- औरंगजेब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com