विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2019

KBC Written Update: इस कंटेस्टंट की मां, दाढ़ी से थी परेशान, कहा- बेटा 'गुंडे' जैसे लगता है तो बिग बी ने यूं किया रिएक्ट

अखिलेश के परिवार में ज्यादातर लोग शिक्षक हैं और इनका लक्ष्य है कि हर बच्चा पढ़ लिख कामयाब हो. बता दें, शो के दौरान अखिलेश की मां उनके 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' में आने से इसलिए खुश थी.

KBC Written Update: इस कंटेस्टंट की मां, दाढ़ी से थी परेशान, कहा- बेटा 'गुंडे' जैसे लगता है तो बिग बी ने यूं किया रिएक्ट
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के पिछले एपिसोड में  'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर हाथरस, उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार अम्बेश (Akhilesh Kumar Ambesh) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. अखिलेश एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं.

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस कंटेस्टेंट से नाराज हुए अमिताभ बच्चन, दे डाली ये सलाह

अखिलेश के परिवार में ज्यादातर लोग शिक्षक हैं और इनका लक्ष्य है कि हर बच्चा पढ़ लिख कामयाब हो. बता दें, शो के दौरान अखिलेश की मां उनके 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' में आने से इसलिए खुश थी, क्योंकि वह अपनी दाढ़ी बनवा कर आए थे.

KBC Written Update: इस कंटेस्टंट से हुई ऐसी गलती, खो बैठे सारी धनराशि...

अखिलेश की मां के मुताबिक, दाढ़ी रखने से वह किसी 'गुंडे' जैसे लगते हैं. उनकी मां का यह तर्क सुनकर बिग बी (Big B) हैरान रह गए और फिर उन्होंने अपने उदहारण दिया. अमिताभ बच्चन ने अखिलेश की मां को कहा कि उन्होंने भी दाढ़ी रखी हुई है, बिग बी की बात सुन वहां बैठे सभी दर्शक जोरों से हँसने लगते हैं.

KBC Written Update: इस कंटेस्टेंट के संघर्ष से इतने प्रभावित हुए बिग बी कि पूरे एपिसोड में करते रहे तारीफ...

प्रश्न- देवी सीता की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध मिथिला नामक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक क्षेत्र किस वर्तमान भारतीय राज्य में स्थित है.

उत्तर- बिहार

प्रश्न- एक दंतकथा के मुताबिक, अकबर, अपने किस नवरत्न को एक बार बहुत अजीबोगरीब तरीके से खिचड़ी बनाते देखते हैं.

उत्तर- बीरबल

प्रश्न- लाल रक्त कोशिकाएं कहां बनती हैं.

उत्तर- अस्थि मज्जा में (Bone Marrow)

प्रश्न- यह छवि देखकर इस दिग्गज संगीतज्ञ को पहचानिये.

उत्तर- उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustaad Zakir Hussain)

प्रश्न- कौनसे क्रिकेटर इस ऑडियो क्लिप में अपने बचपन की कहानी सुना रहे हैं.

उत्तर- कपिल देव (Kapil Dev)

प्रश्न- इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के किरदार का क्या नाम था.

उत्तर- लंगड़ा त्यागी

प्रश्न- संगीत निर्देशक के तौर पर ए आर रहमान (A.R. R ahman) की पहली फिल्म कौनसी थी.

उत्तर- रोजा (Roza)

प्रश्न- बागपत के ऐसे कौनसे जाट नेता थे, जो 1857 के विद्रोह के दौरान ब्रिटिश सेना के खिलाफ  किसानों का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे.

उत्तर- शाह मल

प्रश्न- मास्को में 1980 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) की कप्तानी किसने की थी.

उत्तर- वासुदेवन बास्केन

प्रश्न- दिल्ली और आजमगढ़ के बीच चलने वाली कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन किस कवि के उपनाम पर है.

उत्तर- सयैद अतहर हुसैन रिजवी 

प्रश्न- किस ऐतिहासिक और पौराणिक पात्र के नाम पर श्रीलंका ने अपनी पहले उपग्रह का नाम रखा था.

उत्तर- रावण

अखिलेश ने इस सवाल का गलत जवाब दिया, जिस वजह से वह 12 लाख 59 हजार रुपए हार गए और केवल उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपए से संतुष्ट होना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में होगी AAP नेता की एंट्री, लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव
KBC Written Update: इस कंटेस्टंट की मां, दाढ़ी से थी परेशान, कहा- बेटा 'गुंडे' जैसे लगता है तो बिग बी ने यूं किया रिएक्ट
GHKKPM Update: गुम है किसी के प्यार में में नया मेहमान, जो लाएगा सावी-रजत की सगाई में रोमांस का तड़का, फैंस बोले- ईशान होता तो...
Next Article
GHKKPM Update: गुम है किसी के प्यार में में नया मेहमान, जो लाएगा सावी-रजत की सगाई में रोमांस का तड़का, फैंस बोले- ईशान होता तो...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com