विज्ञापन

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, कैंसर से हार गईं जंग

कसम से और पवित्र रिश्ता जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रिया मराठे पिछले साल से कैंसर से लड़ रही थीं.

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, कैंसर से हार गईं जंग
Pavitra Rishta Actress Priya Marathe Death: पवित्र रिश्ता में अर्चना की बहन के किरदार में नजर आती थीं प्रिया मराठे
नई दिल्ली:

पवित्र रिश्ता सीरियल में वंदू के किरदार में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रिया मराठे का मुंबई में 38 की उम्र में निधन हो गया है. पिछले साल से एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही थीं. महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक, प्रिया मराठे का लंबे समय से बिमारी से जूझने के बाद निधन संडे सुबह हुआ है. ट्रीटमेंट के बावजूद वह ठीक नहीं हो पाईं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पवित्र रिश्ता सीरियल में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभाते हुए नजर आती थीं. वहीं इस किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया. प्रिया मराठे के निधन की खबर से सभी हैरान नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं.

23 अप्रैल 1987 में मुंबई में जन्मी प्रिया मराठे ने अपनी पढ़ाई शहर में ही पूरी की है. वहीं उन्होंने मराठी सीरियल या सुखोनोया से टीवी डेब्यू किया था. हिंदी टेलीविजन में उन्हें बालाजी टेलीफिल्मस के कसम से सीरियल में विद्या बाली का किरदार निभाया था. जबकि वह कॉमेडी सर्कस के फर्स्ट सीजन में भी नजर आ चुकी है.

हालांकि उन्हें पहचान जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता से मिली, जिसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन वर्षा सतीश का किरदार निभाया था. वह बाद में बड़े अच्छे लगते हैं, तू तिथे में, भागे रे मन, जयास्तुते और भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में नजर आई थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रिया मराठे ने शांतनु मोघे से 2012 में शादी की थी, जो दिग्गज एक्टर श्रीकांत मोघे के बेटे हैं.

बता दें, प्रिया मराठे ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट साल 2023 में किया था, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com