कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में इस हफ्ते सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ पुहंचीं. इस दौरान शो पर खूब मस्ती भी हुई. लेकिन स्टेज पर मौजूद नेहा कक्कड़ तब हैरान रह गईं, जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) ने गाना गाना शुरू किया. कपिल का गाना सुन वहां मौजूद हर कोई झूमने लगा. अब शो का दौरान का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो के दौरान के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और कपिल की सिंगिंग स्किल्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. कॉमेडी किंग ने अपने वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'खुद का मनोरंजन.' इस वीडियो में कपिल एक पुराना सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं.
सारा अली खान से फैन ने मांगा ऑटोग्राफ, तो एक्ट्रेस ने लगा लिया गले...देखें Video
बता दें, कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते, 'पति, पत्नी और वो' की स्टारकास्ट की नजर आएगी. इस दौरान कपिल, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ मिलकर खूब मस्ती भी करेंगे. शो के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं, कॉमेडी किंग के कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की बात करें तो यह शो अपने कंटेंट और कलाकारों की वजह से हमेशा टीआरपी में आगे रहता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं