
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो अपने जोक्स से सबको को हंसाते और गुदगुदाते हैं. लेकिन हाल ही में,उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' से दर्शकों के बीच फेमस कॉमेडी किंग ने वीडियो को पोस्ट कर लोगों से एक अपील भी की है. दरअसल, कपिल शर्मा ने एक न्यूज एंकर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया. ये एंकर किसी दूसरी भाषा में खबरे पढ़ती नजर आ रही हैं.
वीडियो को देख कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी उनकी बात नहीं समझ पाए, जिसके बाद कॉमेडी किंग ने फैन्स से बेहद ही मजेदार अपील कर डाली. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सॉरी सबको, पहली बार ऐसा कुछ पोस्ट कर रहा हूं, लेकिन ये बहुत ही गंभीर मुद्दा है. चलिए मिलकर इसे सुलझाते हैं...ध्यान से सुनें...' यूं तो कपिल शर्मा ने इस वीडियो को मजाक में अपने फैन्स के साथ शेयर की है.
Bala Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना की 'बाला' ने की बंपर ओपनिंग, कमा डाले इतने करोड़
लेकिन कपिल (Kapil Sharma) के फैन्स इस वीडियो पर अपना जोरदार रिएक्शन दे रहे हैं. पंजाब के मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) ने भी कपिल के इस वीडियो पर कमेंट किया है. बता दें, इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मरजावां (Marjaavaan)' की स्टार कास्ट मस्ती करती नजर आएगी.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं