विज्ञापन

Paridhi Sharma के पति की 10 फोटो, जोधा अकबर में थी सबसे तेज दिमाग, 8वीं पर फैंस बोले- भगवान की कृपा है

टीवी शो जोधा अकबर फेम परिधि शर्मा ने इस शो से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके अलावा वह पटियाला बेब्स से भी छा गई थीं.

Paridhi Sharma के पति की 10 फोटो, जोधा अकबर में थी सबसे तेज दिमाग, 8वीं पर फैंस बोले- भगवान की कृपा है
jodha akbar actress paridhi sharma husband 10 photos: परिधि शर्मा के पति की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी सीरियल जोधा अकबर में 'जोधा' के किरदार से छाईं परिधि शर्मा को उनके फैंस आज भी याद करते हैं. शो में वह रजत टोकस के साथ लीड रोल में दिखी थीं. रजत ने अकबर का रोल प्ले किया था. इस शो की बदौलत एक्ट्रेस साल 2014 में टॉप 10 एक्ट्रेस की लिस्ट में भी आई थीं. परिधि शर्मा बेहद ग्लैमरस हैं और शानदार लाइफ जीती हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह शादी करके ही अभिनय की दुनिया में आई थीं. कौन हैं परिधि के पति और क्या हैं उनका प्रोफेशन, इन 10 तस्वीरों को देखने के साथ-साथ आइए जानते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

परिधि ने साल 2009 में बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

परिधि ने जब शादी के बाद एक्टिंग में जाने की इ्च्छा जताई तो उनके पति ने पूरा सपोर्ट किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

साल 2010 में शो तेरे मेरे सपने से परिधि ने टीवी पर डेब्यू किया था, जिसमें उनके पति ने खूब सपोर्ट किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

परिधि की सफलता का श्रेय उनके पति तन्मय को ही जाता है और यह बात एक्ट्रेस खुद बोल चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अहमदाबाद के रहने वाले तन्मय और परिधि को शादी के 6 साल बाद पहली संतान हुई थी, जिसका नाम रिधार्व है.

Latest and Breaking News on NDTV

परिधि ने प्रेग्नेंसी के चलते एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और पति ने घर पर उनकी खूब सेवा की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

मां बनने के बाद कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने टीवी पर फिर वापसी की और पटियाला बेब्स में एक लड़की की मां का रोल प्ले किया.

Latest and Breaking News on NDTV

परिधि जो कुछ भी करती हैं, उसमें उनके पति का खूब सपोर्ट रहता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

परिधि अपनी फैमिली के साथ आए दिन खूबसूरत बॉन्ड वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्हें डांसिंग का भी शौक है.

Latest and Breaking News on NDTV

फैंस परिधि को डांसिंग क्वीन कहकर बुलाते हैं. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने रुक जाना नहीं, कोड रेड, ये कहां आ गए हम और जग जननी मां वैष्णे देवी में भी काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com