Jay Bhanushali shared a post for Mahhi Vij Amid divorce rumours: लंबे अंतराल के बाद एक्ट्रेस माही विज छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल 'सहर होने को है' से वापसी कर रही हैं. सीरियल की पहली झलक सामने आई है, जिसे एक्ट्रेस के पति और अभिनेता जय भानुशाली ने शेयर किया है. माही विज ने मां बनने के बाद परिवार को समय देने के लिए अभिनय से ब्रेक लिया था. अब वह बच्चों की परवरिश के साथ करियर को फिर से संवारने को तैयार हैं. उनकी वापसी से प्रशंसकों में भी खुशी देखने को मिल रही है. सीरियल की पहली झलक को एक्टर-होस्ट जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "माही, तुम्हारा सीरियल देखने का बेसब्री से इंतजार है. तुमसे ढेर सारी उम्मीदें हैं, और तुम कमाल का काम करती दिख रही हो."
यह सीरियल कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है. सीरियल में माही विज के साथ ऋषिता कोठारी और पार्थ समथान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह सीरियल परिवार, रिश्तों और जीवन की नई शुरुआत की थीम पर आधारित है. माही का किरदार मजबूत, संवेदनशील और प्रेरणादायक होगा, जो महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों और सपनों के बीच संतुलन सिखाएगा.
अभिनेत्री माही और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी, जिसके बाद 2017 में दो बच्चों, राजवीर और खुशी, को फॉस्टर पैरेंट बनकर अपनाया था. वहीं, 2019 में आईवीएफ के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया. बता दें, पिछले कई दिनों से माही और जय के तलाक की अफवाहें सुर्खियों में थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा तक किया गया था कि दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

दरअसल, कई समय से माही और जय बच्चों के साथ अलग-अलग दिखते थे, जिसे देख फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों अब अलग ही होने वाले हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी कि दोनों अब तलाक लेने वाले हैं, जिस पर रिएक्ट करते हुए अभिनेत्री ने कमेंट करते हुए लिखा, "झूठी खबरें न फैलाएं, नहीं तो मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दूंगी."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं