विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

अली गोनी कर रहे थे फोन जीभ चिढ़ाने लगीं जैस्मिन भसीन, बोलीं- 'की प्रधान-मंत्री है' तो यूं मिला जवाब

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अली गोनी (Aly Goni) के फोन पर व्यस्त रहने से काफी चिढ़ी हुई नजर आ रही हैं.

अली गोनी कर रहे थे फोन जीभ चिढ़ाने लगीं जैस्मिन भसीन, बोलीं- 'की प्रधान-मंत्री है' तो यूं मिला जवाब
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni)
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की पूर्व कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों एक्टर और दोस्त अली गोनी के साथ जम्मू में हैं. बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद से ही दोनों जम्मू एक साथ हैं. जैस्मिन भसीन इन दिनों अली गोनी की फैमिली के साथ समय बिता रही हैं, और दोनों की फोटो तथा वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अली गोनी (Aly Goni) के फोन पर व्यस्त रहने से काफी चिढ़ी हुई नजर आ रही हैं. 

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Photo) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अली गोनी (Aly Goni) के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'की प्रधान-मंत्री है, इतना व्यस्त तू रहता है...' जैस्मिन भसीन ने इस तरह अली गोनी की टांग खींचने की कोशिश की तो अली गोनी ने भी तुरंत इसका जवाब दिया, 'अरे अरे असली प्रधानमंत्री तो आप हो, हम तो छोटे मोटे मंत्री हैं...' इस तरह अली गोनी और जैस्मिन भसीन की इस खट्टी-मीठी नोंक-झोंक को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं, और कमेंट भी कर रहे हैं. 

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अली गोनी (Aly Goni) अपनी दोस्त जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Photo) के लिए खेलने आए थे, और गेम में उनका सहारा भी बने थे. लेकिन वह शो से जैस्मिन की वजह से बाहर हो गए थे. उसके बाद वह वापस आए, लेकिन फिर कुछ समय बाद जैस्मिन भसीन बाहर हो गईं. जब जैस्मिन भसीन बिग बॉस हाउस से बाहर हुई थीं तो अली गोनी फूट-फूटकर रोए थे, और यह सीन देखकर सलमान खान के भी आंसू निकल गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: