टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाई हुई हैं. इन दिनों वह दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. दुबई से वह लगातार अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर रही हैं. अपनी इन पोस्ट की वजह से वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके द्वारा शेयर किए जा रहे पोस्ट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. हालही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पूल में डॉल्फिन के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने अपनी यह तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, वह पूल में डॉल्फिन के साथ मस्ती कर रही हैं. डॉल्फिन के साथ वह इतना फ्रैंक है जैसे वह उनकी कोई दोस्त हो और उसके साथ खेल रही हो. इन तस्वीरों में जन्नत काफी क्यूट नजर आ रही हैं. इससे पहले भी उन्होने एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें वह सांप को अपने गले मे लेकर रखी थी. जिसे देख फैन्स हैरान रह गए थे. अब डॉल्फिन के साथ उन्हें देख फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट कर लिखा है 'आप तो खतरों की खिलाड़ी हैं'.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) की इन तस्वीरों पर अब तक 1.3 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं. बात दें, जन्नत ने छोटे पर्दे से साल 2009 में कलर्स टीवी के शो ‘फुलवा' से शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' और 'तू आशिकी' में नजर आई थीं. जन्नत जुबैर बॉलीवुड फिल्म 'हिचकी' और 'लव का द एंड' में भी काम कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं