जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. बहुत ही छोटी उम्र में जन्नत ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. जन्नत जुबैर के चाहने वालों की संख्या भी करोड़ों में है. वहीं, एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के लिए आये दिन अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती हैं. इसी बीच जन्नत (Jannat Zubair) ने एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि इस वक्त काफी चर्चा में है. इस गाने में जन्नत अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. जन्नत की मां पीछे बेड पर बैठी हुई हैं और जन्नत शानदार अंदाज में डांस कर रही हैं.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Dance) के इस डांस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जन्नत ने कैप्शन दिया है, “इस गाने पर अच्छा वाला डांस जल्द आएगा. ये वाला केवल इसलिए क्योंकि मां को मेरे डांस में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं था”. बता दें, जन्नत के इस डांस वीडियो को अभी तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में वीडियो पर कमेंट्स आये हैं. एक फैन ने जन्नत की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “अरे अरे..आंटी पूरा अटेंशन ले गईं”. एक्ट्रेस की वीडियो पर फैन्स के खूब फायर और दिल वाले इमोजी आ रहे हैं.
बता दें, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. सबसे पहले वे साल 2009 में कलर्स के शो ‘फुलवा' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा वे ‘भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' और ‘तू आशिकी' में भी काम कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं