विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

जन्नत जुबैर ने किया ऐलान- कभी नहीं करूंगी ऑनस्क्रीन किस, नो किसिंग पॉलिसी पर हूं कायम

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर ने एक बार फिर ऐलान किया है कि वह नो किसिंग पॉलिसी पर कायम हैं. इसी वजह से वह ओटीटी से दूरी बनाए हुए हैं.

जन्नत जुबैर ने किया ऐलान- कभी नहीं करूंगी ऑनस्क्रीन किस, नो किसिंग पॉलिसी पर हूं कायम
जन्नत जुबैर ने फिर किया ऐलान
नई दिल्ली:

टीवी की टॉप एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर अपने अभिनय के साथ ही सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस खुद के लिए बनाई नो-किसिंग पॉलिसी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल जन्नत ‘तू आशिकी' नाम के शो का हिस्सा थीं. इस दौरान वह तब चर्चा में आईं, जब उनके माता-पिता ने नो-किस ऑनस्क्रीन पॉलिसी उनके लिए लागू की. शो के दौरान एक रोमांटिक सीन आया था जिसमें जन्नत को किस करना था और वह ऐसा करने के लिए तैयार नहीं थीं. जन्नत के माता-पिता ने उनके लिए नो किसिंग पोलिसी की घोषणा की थी और यह पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहा था. अब सालों बाद भी जन्नत उस पॉलिसी को फॉलो करने की बात कर रही हैं.

cu58snj

एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने कहा कि वह ऑन-स्क्रीन नो-किस पॉलिसी को हमेशा खुद के लिए फॉलो करेंगी. उनका कहना है कि यही वजह है कि वह ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हैं. इस दौरान जन्नत ने कहा ‘यह नीति रही है और जीवन भर रहेगी. यदि यह एक सुविचारित योजना नहीं होती, तो मुझे नहीं लगता कि यह सुर्खियों में बनी होती. यही कारण है कि मैं ओटीटी पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही हूं.'

4aqua57g

जन्नत जुबैर टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. इन दिनों उन्हें रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि जन्नत जल्द ही ‘कुलचे छोले' नाम की एक पंजाबी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर जन्नत के 43 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन कही जाने वाली जन्नत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल होने लगते हैं.

VIDEO: ऋतिक रोशन जुहू में PVR के बाहर नजर आए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jannat Jubair No Kissing Policy, Jannat Jubair, जन्नत जुबैर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com