आइरिस म्यूजिक के 'राम ही है' गाने ने यूट्यूब पर 3 लाख से अधिक व्यूज पार कर के एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. ध्रुव खन्ना द्वारा लिखे गए गीतों के साथ चेतन्ये द्वारा गाई और संगीतबद्ध की गई इस अद्भुत रचना ने अपार लोकप्रियता हासिल की है. 'राम ही है' की शानदार सफलता इसकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुनों और श्रोताओं पर गहरा प्रभाव डालने वाली उपलब्धि है. आइरिस म्यूजिक का उद्देश्य एक ऐसा संगीत अनुभव तैयार करना है जो परमात्मा के साथ गहरे संबंध को उजागर करता है. राम ही है के साथ उन्होंने भगवान राम से जुड़ी भक्ति और श्रद्धा के सार को खूबसूरती से दर्शाया. ध्रुव खन्ना के हृदयस्पर्शी गीत पूरी तरह से रचना के पूरक हैं, जबकि चेतन्ये के भावपूर्ण स्वर माधुर्य में जान डाल देते हैं.
'राम ही है' ने दर्शकों के दिल और आत्मा पर कब्ज़ा कर लिया है. मनमोहक धुन और हृदयस्पर्शी गीत गहराई से गूंजते हैं, श्रोताओं को आध्यात्मिकता के दायरे में डुबो देते हैं. गीत से उत्पन्न परमात्मा के साथ जुड़ाव की गहरी भावना ने कई लोगों के दिलों को छू लिया है, जिससे इसकी बढ़ती सफलता में योगदान मिला है.
चेतन्ये की असाधारण रचना और भावपूर्ण गायन ने 'राम ही है' के आध्यात्मिक अनुभव को और अधिक तीव्र कर दिया है. उनकी कलात्मकता गहराई से जोड़ती है, जिससे श्रोताओं के भीतर परमात्मा के साथ जुड़ाव की भावना पैदा होती है. यूट्यूब पर 3 लाख से अधिक बार देखे जाने के बाद, 'राम ही है' सभी का पसंदीदा गाना बन गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं