विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

इमली' में नया ट्विस्ट, अगस्त्य के निधन के बाद नया किरदार होगा एड, प्रोमो देख लोग बोले- डिश वही प्लेट नई

Imlie New Promo: इमली' सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसका नया प्रोमो सामने आ गया है. शो में अगस्त्य के निधन के बाद साई केतन राव हैदराबाद के पुलिस अवतार में नजर आएंगे.

इमली' में नया ट्विस्ट, अगस्त्य के निधन के बाद नया किरदार होगा एड, प्रोमो देख लोग बोले- डिश वही प्लेट नई
Imlie Latest Promo: इमली सीरियल का नया प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

Imlie New Promo: इमली टीवी को दुनिया का पॉपुलर शो है. इस शो में अद्रिजा रॉय और साई केतन राव मुख्य किरदार में हैं. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो में जल्द ही बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा क्योंकि साई केतन राव आने वाले एपिसोड में दक्षिण भारतीय रूप में दिखाई देंगे. हाल ही में उड़ी साई केतन राव के शो छोड़ने की खबरों के बाद, फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है कि वो शो में वापसी कर रहे हैं. साई केतन राव इस बार पुलिस के अवतार में देखा जाएगा, जिसमें वे सूर्य प्रताप रेड्डी की भूमिका में होंगे, जिसका प्रोमो निर्माताओं ने जारी किया है.

हालिया प्रोमो में अगस्त्य की मौत की घटना को प्रदर्शित किया गया है, और इसी के साथ, इमली और अगस्त्य जैसा दिखने वाला सूर्य प्रताप रेड्डी के साथ का टकराव भी दिखाया गया. इमली और सूर्या के जीवन में आने वाले इस ड्रामा को देखना काफी दिलचस्प होगा.

सूर्य प्रताप रेड्डी उर्फ साई केतन राव ने जो स्टार प्लस के शो इमली में अभिनय कर रहे हैं, ने कहा, "इमली में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, और मैं उसमें एक नए किरदार के रूप में उतरूंगा. मुझे दर्शकों के सामने आने वाले ड्रामे को उनके द्वारा देखने का बेसब्री से इंतजार है. यह नया संयोजन दर्शकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेगा, और यह देखने में दिलचस्प होगा कि यह नया किरदार इमली के जीवन में कैसे प्रभाव डालता है और जब इमली को उसके पति अगस्त्य के रूप में देखेगी तो वह कैसी प्रतिक्रिया देगी. 

सभी दिलचस्प मोड़ से रूबरू होने के लिए रात 8.30 बजे स्टार प्लस पर फोर लायंस द्वारा निर्मित इमली देखें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com