विज्ञापन

'मैं कोई स्टार नहीं, कभी नहीं बनूंगा, मेरा नाम खान नहीं'- राम कपूर

एक्टर राम कपूर कुछ महीने पहले अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और वजन घटाने के लिए सुर्खियों में आए थे. इसके तुरंत बाद, नेटिजन्स के एक वर्ग ने दावा किया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल किया.

'मैं कोई स्टार नहीं, कभी नहीं बनूंगा, मेरा नाम खान नहीं'- राम कपूर
टीवी के जाने-माने नाम हैं राम कपूर
नई दिल्ली:

एक्टर राम कपूर कुछ महीने पहले अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और वजन घटाने के लिए सुर्खियों में आए थे. इसके तुरंत बाद, नेटिजन्स के एक वर्ग ने दावा किया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल किया. ये एक दवा है, जो डायबिटीज के मरीजों को दी जाती है. हालांकि राम कपूर दावा कर चुके हैं कि उन्होंने बिना किसी सर्जरी के केवल लाइफस्टाइल में बदलाव कर वजन कम किया है. लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर जब उनसे ओज़ेम्पिक के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.

मैं खान नहीं..

राम कपूर पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने फिल्मों में काम पाने के लिए ट्रांसफॉर्मेशन किया है. इसका जवाब देते हुए राम कपूर ने कहा कि, 'ये कहना गलत है. मैंने पहले भी अपना वजन घटाया है'. फराह खान के व्लॉग में एक्टर ने कहा कि, ‘मैं कोई स्टार नहीं हूं, कभी नहीं बनूंगा, मेरा नाम खान नहीं है. लेकिन मैं काम में बड़ा हूं या छोटा, काम तो मिलता ही है. मैंने वजन इसलिए नहीं घटाया कि काम मिले'.

ओज़ेम्पिक नहीं कोई शॉर्टकट

ओज़ेम्पिक लेने के सवाल पर राम कपूर ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने ना ही इंकार किया और न ही स्वीकारा कि उन्होंने ये दवा ली है. उन्होंने कहा, ओज़ेम्पिक या किसी भी चिकित्सा सहायता के इस्तेमाल को निगेटिव तरीके से क्यों देखा जाता है. उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया कि इसका उपयोग करना एक 'शॉर्टकट' है, यह कहते हुए कि अगर कोई डॉक्टर इसे निर्धारित करता है, तो इसका उपयोग करने में कोई शर्म नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com