विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2022

VIRAL: बहन के गुस्से पर हिना खान ने मारा फिल्म डायलॉग, बोलीं- मंदिर में सब भगवान की जगह मुझे देख रहे थे तो इसमें मेरी क्या गलती है

हिना खान अपने अंदाज और स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लेने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. अपने फैशन और ग्लैमरस फोटोशूट के साथ ही वे इंटरेस्टिंग वीडियो बना सोशल मीडिया पर छा जाती हैं

VIRAL: बहन के गुस्से पर हिना खान ने मारा फिल्म डायलॉग, बोलीं- मंदिर में सब भगवान की जगह मुझे देख रहे थे तो इसमें मेरी क्या गलती है
हिना खान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हिना खान अपने अंदाज और स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लेने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. अपने फैशन और ग्लैमरस फोटोशूट के साथ ही वे इंटरेस्टिंग वीडियो बना सोशल मीडिया पर छा जाती हैं वहीं हाल ही में हिना खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान बेहद ही ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनकी बहन उनपर जमकर गुस्सा करती दिख रही हैं. 

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा देते हैं. वहीं हाल ही में हिना खान ने एक वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में हिना डार्क वनपीस पहने दिख रही हैं. इतने में ही काजोल का फिल्मी डायलॉग सुनाई देता है. वे कहती हैं कि आज के दिन ढंके कपड़े नहीं पहन के आ सकती थी. ये अजीब काले रंग के कपड़े पहन के आ गई मंदिर में सब घूर घूर के देख रहे थे. 

इसके बाद हिना कहती हैं कि मंदिर में सब भगवान की जगह मुझे देख रहे थे तो इसमें मेरी क्या गलती है वैसे भी ब्लैक मुझकर काफी सूट करता है. इस वीडियो को देख फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है हिना आपके एक्सप्रेशन ने तो दिल जीत लिया तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा वाह आप तो एक दम पू ही लग रही हैं. 

अबांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: