स्टार प्लस के हिट सीरियल्स में से एक अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली ने हाल ही में अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर गुम हैं किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है के सितारे नजर आए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं अब रुपाली गांगुली के बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें गुम हैं किसी के प्यार में की सई और अनुपमा के अनुज साथ में नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस डिमांड करते दिख रहे हैं.
रुपाली गांगुली के बर्थडे बैश की तस्वीरों में सई यानी आयशा सिंह और अनुज यानी गौरव खन्ना साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ऑफस्क्रीन दो सीरियलों का यह मिलन देखने के बाद फैंस महासंगम की डिमांड करते हुए दिख रहे हैं. और दोनों की जोड़ी को प्यार दे रहे हैं.
ऑफस्क्रीन फैमिली के साथ नजर आ रही हैं. इनमें गौरव खन्ना ही नहीं सीरियल में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच, वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं रुपाली गांगुली के हिट सीरियल साराभाई वर्सेज सारा भाई एक्टर सतीश शाह भी नजर आ रहे हैं.
बता दें, रुपाली गांगुली के बर्थडे बैश में ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, शिवांगी जोशी, सतीश शाह और सुधांशु पांडे, ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ भी नजर आए.
मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं