विज्ञापन

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को मिल गया विनर, इस कंटेस्टेंट के हाथ आई ट्रॉफी!

रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव खन्ना सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बन गए हैं, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को मिल गया विनर, इस कंटेस्टेंट के हाथ आई ट्रॉफी!
gaurav Khanna wins Celebrity MasterChef: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना
नई दिल्ली:

Celebrity MasterChef Winner : सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. जहां शो की तुलना कलर्स टीवी के लाफ्टरशेफ से पिछले दिनों हुई तो वहीं हाल ही में शो के पांच फाइनलिस्ट के नाम सामने आए, जिसके अनुसार  तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैसल शेख (फैजू), राजीव अदातिया और निक्की तम्बोली फिनाले में पहुंचे हैं. लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को उसका विनर मिल गया है, जो और कोई नहीं गौरव खन्ना है. 

खबरों की मानें तो  तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैसल शेख (फैजू), राजीव अदातिया और निक्की तम्बोली के बीच ग्रैंड फिनाले का मुकाबला हुआ, जिसके बाद गौरव खन्ना ने दमदार कमबैक करते हुए चैलेंज जीता और इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, विनर की ट्रॉफी अनुपमा एक्टर ने अपने नाम कर ली है. 

खबरों की मानें तो कंटेस्टेंट्स को शेफ रणवीर बरार की सिग्नेचर डिश दक्षिण एक्सप्रेस बनाने के लिए कहा गया था, जिसे ड्राय आइस से बनाया जाता है. इस टास्क में गौरव खन्ना ने बाजी मारी और विनर का खिताब जीत लिया. 

गौरतलब है कि सेलेब्रिटी मास्टरशेफ तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, ऊषा नाडकरणी, राजीव अदातिया, गौरव खन्ना, कविता सिंह, फैसल शेख(मिस्टर फैजू), अभिजीत सावंत, चंदन प्रभाकर और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा झुल्का के साथ शुरू हुआ था. वहीं फराह खान होस्ट और सेलेब्रिटी शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना जज थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com