विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

41 साल की उम्र में दोबारा मां बनने जा रहीं गौहर खान, वीडियो के साथ किया यूं ऐलान

गौहर खान ने पति जैद दरबार के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर की है.

41 साल की उम्र में दोबारा मां बनने जा रहीं गौहर खान, वीडियो के साथ किया यूं ऐलान
दोबारा मां बनने जा रही हैं गौहर खान
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. दरअसल, 41 वर्षीय एक्ट्रेस दोबारा मां बनने वाली हैं, जिसके चलते उन्होंने पति जैद दरबार  के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. गौहर खान और जैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर दिल जीतने वाले वीडियो में घोषणा की कि दूसरा बच्चा आने वाला है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, बिस्मिल्लाह !! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. प्यार फैलाकर दुनिया को नचाओ #GazaBaby2 #allahummabaarikfiihi

इस पोस्ट पर फैंस ने रिएक्शन दिया है. गौहर की ननद अनम दरबार ने कमेंट में लिखा, मा शा अल्लाह. निखिल खुराना ने लिखा, सो कूल. इसके अलावा फैंस ने भी हार्ट इमोजी शेयर करते हुए कपल को बधाई दी है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2020 में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर जैद दरबार से शादी की थी. वहीं कपल का 2023 में बेटा जेहान दरबार हुआ. 

 

'बिग बॉस' विजेता गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘लवली लोला' में नजर आई, जिसमें उनके साथ ईशा मालवीय लीड रोल में हैं. गौहर इस शो में 21 साल की मां के किरदार में नजर आईं. कॉमेडी से भरपूर इस शो में मां-बेटी के बीच खटपट होती दिखाई देती है. शो का निर्माण रवि दुबे और शरगुन मेहता ने किया है.   शो यूट्यूब चैनल ड्रीमियता ड्रामा पर स्ट्रीम हो रहा है. 'लवली लोला' शो का पहला एपिसोड 25 दिसंबर को स्ट्रीम हुआ था. 

बता दें क‍ि गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ट्रेंडिंग रील बनाती रहती हैं. अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मजेदार पोस्ट से भरा पड़ा है. हाल ही में गौहर खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह नीति मोहन-साद लैमजारेड के गाने 'होमा डोल' पर थिरकती नजर आई थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com