विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2022

गौहर खान और परमीश वर्मा के सॉन्ग में है आजादी से पहले की प्रेम कहानी, देखें वीडियो

गौहर खान पर फिल्माया गया सॉन्ग 'दिल का गहना'  रिलीज हो गया है. इसे लेकर  गौहर खान ने कहा है कि 'दिल का गहना' ने मुझे 1940 के दशक में ले गया, जहां मैं मेरे दादा-दादी के बारे में सोचने पर मजबूर हो गई.

गौहर खान और परमीश वर्मा के सॉन्ग में है आजादी से पहले की प्रेम कहानी, देखें वीडियो
गौहर खान और परमीश वर्मा का सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

गौहर खान पर फिल्माया गया सॉन्ग 'दिल का गहना'  रिलीज हो गया है. इसे लेकर  गौहर खान ने कहा है कि 'दिल का गहना' ने मुझे 1940 के दशक में ले गया, जहां मैं मेरे दादा-दादी के बारे में सोचने पर मजबूर हो गई. आज हम अपने दोस्तों को बेस्ट फ्रेंड, बीएफएफ पेन फ्रेंड वगैरह के नाम से बुलाते है. वहीं 40 के दशक में अधिकांश युवा पीढ़ी के कपल एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन आज की तरह तब उनके बीच संवाद का कोई जरिया नहीं था. मैं और परमीश एक-दूसरे के साथ है. इस गाने में मैं उस युग की एक उत्साह से भरी हुई पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हूं. इसे रोल को करने का मेरा अनुभव कमाल का रहा. दिल को छू लेने वाली कहानी और कॉन्सेप्ट है.

परमीश वर्मा और गौहर खान पर फिल्माया गया सॉन्ग 'दिल का गहना' को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' द्वारा पेश किया गया यह गाना लव स्टोरी पर आधारित है. इसे राणा सोतल ने लिखा है और यासर देसाई ने गाया है. रिपब्लिक डे से एक दिन पहले यह गाना रिलीज हुआ है. यह गाना स्वतंत्र भारत के पहले के युग की पृष्टभूमि पर आधारित है. इसमें देशभक्ति का रंग डाला गया है. परमीश स्वतंत्रता सेनानी के रोल में हैं, जो गौहर से प्यार करता है. दोनों की जोड़ी को इस गाने में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं  देसी म्यूजिक फैक्ट्री के संस्थापक और सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा, गौहर खान और परमीश वर्मा की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है. हमने खास तौर से इस गाने को गणतंत्र दिवस के लिए बनाया है, ताकि दर्शकों इस मौके पर उस दौर में ले जाएं. 
 

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com