विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2024

40 साल पहले आया था 156 एपिसोड वाला ये टीवी का पहला सीरियल, दूरदर्शन पर हुआ था प्रसारित, पहली झलक ने ही जीत लिया था फैंस का दिल

दूरदर्शन का 40 साल पुराना टीवी सीरियल हम लोग दर्शकों का आज भी फेवरेट है, जिसे देखने के लिए फैंस दीवाने रहते थे.

40 साल पहले आया था 156 एपिसोड वाला ये टीवी का पहला सीरियल, दूरदर्शन पर हुआ था प्रसारित, पहली झलक ने ही जीत लिया था फैंस का दिल
टीवी का पहला सीरियल है दूरदर्शन का हम लोग
नई दिल्ली:

आज टीवी की दुनिया में अनगिनत सीरियल मौजूद हैं, जो रोजाना हर घंटे आपको और हमें एंटरटेन करते हैं. वहीं ऑडियंस भी इन शोज से कनेक्ट करती है और अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा यह देखने के लिए बेकरार रहती है. इन सीरियल्स में अनुपमा, कुमकुम भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम हैं किसी के प्यार में जैसे शोज की गिनती होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी का पहला सीरियल कौनसा है और यह किस चैनल पर  प्रसारित हुआ था. नहीं तो हम आपको बताते हैं.

40 साल पहले दूरदर्शन पर प्रसारित हुए इस सीरियल का नाम हम लोग है, जो 7 जुलाई 1984 से  17 दिसंबर 1985 के बीच टीवी पर दिखाया गया था. 156 एपिसोड के इस सीरियल की कहानी  एक मध्यमवर्गीय फैमिली की थी, जो कि रोजाना की जिंदगी में आने वाली प्रॉब्लम्स का सामना करती है. इस सीरियल को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं सीरियल को देखने के लिए जिस शख्स के घर टीवी होती थी उसके घर भीड़ लग जाती थी. 

सीरियल में अशोक कुमार ने एक कथावाचक के रुप में काम किया था. जबकि सुषमा सेथ, दिव्या सेठ शाह, लवलीन मिश्रा, सीमा पाहवा, अभिनव चत्तुर्वेदी, राजेश पुरी, विनोद नागपाल, जयश्री अरोड़ा, मनोज पाहवा और आसिफ शेख ने अहम भूमिका अदा की थी. इस सीरियल की सफलता के बाद दूरदर्शन पर बीआर चोपड़ा की रामायण और महाभारत काफी पॉपुलर हुई. वहीं फिर मालगुड़ी डेज, शक्तिमान और इधर उधर और अमृता जैसे सीरियल्स की एंट्री हुई, जो कि सफल साबित हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com