
90 के दशक में कई ऐसे टीवी सीरियल्स आए, जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. यही नहीं, जब भी लोग इन सीरियल्स के एपिसोड को देखते थे, उनका हंस- हंस कर पेट में दर्द हो जाता था. ऐसे ही एक सीरियल की हम बात कर रहे हैं, जिसके हर किरदार को लोगों ने पसंद किया. लोगों ने इस सीरियल को इस कदर पसंद किया कि डायरेक्टर को एपिसोड की संख्या बढ़ानी पड़ी. बता दें, इस शो के सफल होने पर डायरेक्टर ने अपने हर एक कलाकार को मारुति कार तोहफे में दी थी. आइए जानते हैं इस कमाल के शो के बारे में.
यह था शो का नाम
जिस शो की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम 'देख भाई देख' था, जो 31 साल पहले 6 मई को आया था. इसमें तीन पीढ़ियों वाले एक परिवार और उनकी परेशानियां को काफी मजेदार अंदाज में दिखाया गया था. उस समय दर्शकों को यह शो काफी पसंद आया था.
बढ़ाई गई एपिसोड की संख्या
उस जमाने में जब टीवी शोज पर 13 एपिसोड की सख्त पाबंदी थी. ऐसे में 'देख भाई देख' को 26 एपिसोड के साथ पेश किया गया था, जिसका एक एपिसोड हर हफ्ते दूरदर्शन पर प्रसारित होता था, लेकिन दर्शकों के बेशुमार प्यार को देखते हुए शो की संख्या को बढ़ाया गया और 26 एपिसोड से यह शो 65 एपिसोड का शो बन गया. उस समय यह काफी बड़ी बात थी. बता दें, इस शो के एक एपिसोड को बनने में 4 से 5 दिन लगते थे.
डायरेक्टर ने दी अपने कलाकारों को मारुति 800
'देख भाई देख' के डायरेक्टर महेंद्रू को शुरुआत में यकीन नहीं था इस शो को इतनी कामयाबी मिलेगी, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि शो को काफी पसंद किया जा रहा है, तब उन्हें अपने सभी कलाकारों को तोहफे में कार देने का फैसला किया. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा, "52वें एपिसोड के बाद, मैंने सभी को एक मारुति गिफ्ट की. मैं उन्हें 13 एपिसोड के लिए लंदन ले गया. हमने वहां खूब मस्ती की. यह सब मेरे खर्चे पर हुआ था".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं