विज्ञापन

39 साल पुरानी इस फिल्म में हीरो करना चाहता था हीरोइन को रिप्लेस, लेकिन राजेश खन्ना से खुद हो गया रिप्लेस

25 जुलाई1986 में आई फिल्म नसीहत में राजेश खन्ना, शबाना आजमी, मिथुन और दीप्ति नवल ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना की जगह पहले इस फिल्म में शशि कपूर को साइन किया गया था.

39 साल पुरानी इस फिल्म में हीरो करना चाहता था हीरोइन को रिप्लेस, लेकिन राजेश खन्ना से खुद हो गया रिप्लेस
39 year old Movie: 39 साल पुरानी इस फिल्म में हीरो करना चाहता था हीरोइन को रिप्लेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे एक्टर-एक्ट्रेस रहे हैं, जो एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते थे और किसी न किसी तरीके से वह फिल्मों से उन्हें हटा देते थे. ठीक इसी तरह से 25 जुलाई 1986 को रिलीज हुई फिल्म नसीहत में पहले लीड एक्टर के रूप में शशि कपूर नजर आने वाले थे, लेकिन शबाना आजमी के साथ उन्हें काम नहीं करना था, इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर से उन्हें रिप्लेस करने की बात कही. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने उन्हें ही रिप्लेस करके राजेश खन्ना को फिल्म में साइन कर लिया, जबकि फिल्म रिलीज से 6 साल पहले ही शशि कपूर ने यह फिल्म साइन कर दी थी. 

शबाना आजमी को रिप्लेस करना चाहते थे शशि कपूर 

फिल्म नसीहत में शशि कपूर के अपोजिट शबाना आजमी को साइन किया गया था, लेकिन शशि कपूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर दबाव बना रहे थे कि शबाना आजमी को रिप्लेस किया जाए, लेकिन प्रोड्यूसर ने शशि कपूर को हटाकर राजेश खन्ना को लेने का फैसला किया. उस दौरान मिथुन चक्रवर्ती भी काफी बिजी रहते थे, 1980 में फिल्म साइन करने के बाद आखिरकार 1982 में उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की. इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ दीप्ति नवल, शबाना आजमी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आएं. वहीं, साइड एक्ट्रेस के रूप में तनुजा, कादर खान, अमजद खान और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म की कहानी रतनलाल और उसकी बेटी की हैं, जो एक गरीब आदमी से प्यार करती हैं. इन दोनों के बीच विवाद का फायदा उठाते हुए उसका कर्मचारी मोहनलाल बिजनेस पर कब्जा कर लेता हैं.

जब शबाना को कहा था तुम इतनी सुंदर नहीं हो 

शशि कपूर और शबाना आजमी के बीच यह कोई पहला मामला नहीं था. एक बार शशि कपूर ने इंटरव्यू में कहा था कि मैंने शबाना को बिना सोचे समझे यह कह दिया था कि वह दिखने में इतनी सुंदर नहीं हैं, लेकिन एक शानदार एक्ट्रेस हैं. मुझे जो महसूस होता था वह मैं कहता था, जिसकी वजह से लोग मुझे पसंद नहीं करते थे.

बता दें कि शशि कपूर ने शबाना आजमी के साथ फिल्म जुनून, फकीरा, साइड स्ट्रीट, चोर सिपाही, हीरा और पत्थर, अतिथि, यादों की जंजीर, ऊंच-नीच, इन कस्टडी जैसी कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन वह फिल्म नसीहत में उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com